यमुना पर रेलवे का तीसरा पुल तैयार, जून में होगा ट्रैक बिछाने का कार्य
आगरा, 16 मई। यमुना नदी पर रेलवे का तीसरा पुल बनकर तैयार है। अब इसमें ट्रैक बिछाने का कार्य की तैयारी चल रही है। ट्रैक के जून के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
यमुना ब्रिज स्टेशन और आगरा किला स्टेशन के बीच बने पुल की दूरी करीब 700 मीटर है। इसकी लागत 121.8 करोड़ रुपये आई। वर्ष 2020 में शुरू हुआ इसका निर्माण दिसंबर, 2023 में पूरा होना था। लेकिन इस बीच कोरोना महामारी के कारण निर्माण में देरी हुई। अब पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसमें ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे हो गया है। जून के पहले सप्ताह में ये कार्य शुरू हो जाएगा।
डबल ट्रैक होने से ट्रेनों को आउटर पर खड़ा नहीं करना होगा। नई ट्रेनें भी शुरू होंगी। यात्रियों और व्यापारियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पुल का निर्माण पूरा हो गया है। इसमें ट्रैक बिछाने का कार्य भी 15-20 दिन में शुरू हो जाएगा। इसके बाद सिग्नल समेत अन्य तकनीकी कार्य पूरा करने के बाद ट्रेनों का संचालन होने लगेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments