मथुरा के परिवार ने डॉल्फिन वाटर पार्क के कर्मचारियों पर दर्ज कराया मुकदमा

आगरा, 24 मई। थाना सिकंदरा में डॉल्फिन वाटर पार्क के कर्मचारियों के खिलाफ मथुरा के परिवार ने मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।
मथुरा के डीग गेट क्षेत्र से एक परिवार विगत बुधवार की दोपहर सिकंदरा क्षेत्र में स्थित डाल्फिन वाटर पार्क में आया था। टिकट लेकर वे अंदर पहुंचे। युवक स्लाइडिंग करने के लिए ऊपर पहुंचे। आरोप है कि वहां पर कर्मचारियों ने उन्हें वाटर पार्क के कॉस्ट्यूम न होने और हाथ में कड़ा पहनने को लेकर आपत्ति की और राइड से रोक दिया। उनका कहना था कि कास्ट्यूम यहीं से किराए पर लेनी होगी। इसके बाद युवक कास्ट्यूम लेने जाने लगे। इसी बीच वाटर पार्क का एक कर्मचारी उनसे भिड़ गया। युवकों ने विरोध किया तो कर्मचारी एकजुट हो गए। उनसे मारपीट कर दी। बचाव में आए परिवार के अन्य सदस्यों को धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। उनके साथ मारपीट भी की गई। एक युवक के कान में चोट आई है।
पीड़ित युवक ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने यूपी 112 पर दी। पुलिस को कॉल करने पर वाटर पार्क के सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें फिर पकड़ लिया। आरोप है कि वाटर पार्क के सिक्योरिटी गार्ड ने एक पॉलीथिन भी छीन ली, जिसमें 22 हजार रुपये थे। पुलिस के साथ परिवार वाले थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया।
इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर डॉल्फिन वाटर पार्क के पांच से छह अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस बारे में वाटर पार्क प्रबंधन का कहना है कि सभी आरोप गलत हैं। बिना कास्ट्यूम के कुछ लोग टावर में स्लाइड के लिए जा रहे थे। उन्हें रोके जाने पर विवाद हुआ। कर्मचारी को भी चोट लगी है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments