रात तीन बजे मिलने पहुंचा तो प्रेमिका के पिता ने पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया, लापता छात्र की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
आगरा, 30 मई। एत्मादपुर के नगला तुलसी निवासी छात्र के विगत 18 मई को लापता होने और 21 मई उसकी फिरोजाबाद के अस्पताल में मौत हो जाने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
पुलिस के अनुसार, छात्र की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता ने की थी। छात्र रात तीन बजे प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। यहां प्रेमिका के पिता ने उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा। पीटने पर जब वह बेहोश हो गया तो प्रेमिका के पिता ने अपने साले के साथ उसे रेलवे ट्रैक पर मरा समझकर फेंक दिया था, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। बाद में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
एत्मादपुर के नगला तुलसी में गंगा सिंह रहते हैं। इनका एक बेटा नवीन 10वीं का छात्र था। नवीन विगत 18 मई की रात करीब ढाई बजे से अचानक लापता हो गया था। 21 मई को नवीन के परिजनों को पता चला कि फिरोजाबाद के एक अस्पताल में नवीन की मौत हो गई है। वह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। बेटे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और हत्या का आरेाप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के अनसाुर नवीन का पास के ही गांव गदपुरा की रहने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध थे। 18 मई की रात करीब तीन बजे नवीन प्रेमिका के घर आया था। यहां पर प्रेमिका की मां ने उसे देख लिया और उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। प्रेमिका की मां ने इसकी जानकारी अपने पति धर्मेंद यादव को दी जो कि उस समय अपनी ससुराल खेड़ा उलाऊ में था। जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र यादव रात को ही अपने साले के साथ यहां पहुंच गया।
यहां नवीन को देखते ही उसने अपना आपा खो दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगा। पिटाई से नवीन बेहोश हो गया लेकिन इसके बाद भी वह उसे पीटता रहा। जब काफी देर तक नवीन के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उसे लगा कि वह मर गया है। इस पर धर्मेंद यादव अपने साले के साथ मिलकर नवीन को कार में डालकर फिरोजाबाद रेलवे ट्रैक के पास मरा हुआ समझकर फेंक आया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नवीन और उसकी बेटी के बारे में गांव में बात फैल गई थी। उसकी बदनामी हो रही थी। नवीन अक्सर उसकी बेटी से मिलने आ जाया करता था। कई बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments