सत्संगियों ने की दो युवकों के अपहरण की कोशिश, खाली प्लॉट में पड़े मिले
आगरा, 23 मई। मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली गांव में बुधवार शाम दो युवकों के अपहरण की कोशिश की गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। दोनों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
धनौली गांव में बुधवार शाम दो युवकों के अपहरण की सूचना फैल गई। गांव निवासी होशियार सिंह ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी के यहां सत्संगियों से उनके भाई भोला की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सत्संगी सब्जी मंडी अजीजपुर से उनके भाई समेत एक अन्य युवक को जबरन गाड़ी में उठा ले गए। दोनों को जान से मारने की कोशिश की गई। वह किसी तरह बच सके। दोनों युवक निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव के मैदान में बेहोश मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों के समीप से ही उनकी बाइक भी मिली है। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है।
होशियार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक सत्संग हुआ था। यहां पर आयोजनकर्ता व सेवादार से उनके भाई भोला और रचित का विवाद हो गया था। उस समय मामला शांत हो गया। शाम को उनका भाई और उसका दोस्त बाजार में चाट खा रहे थे। तभी काले रंग की एक गाड़ी आई। उसमें से 4 से 5 लोग उतरे। वो उसके भाई और दोस्त को जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फोन पर सूचना दी। उन्होंने भाई को फोन किया, तो उसने बताया कि जबरन दोनों को कुछ लोग ले जा रहे हैं। उनके साथ मारपीट की जा रही है। फोन पर उनके चीखने की आवाज भी आ रही थी। फोन कटने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर लोकेशन निकलवाई। रात को दोनों को तलाश करते हुए एयरपोर्ट के पीछे खाली जगह पर एक प्लाट में दोनों पड़े हुए मिले।
एसीपी किरावली पूनम सिरोही का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। पीड़ितों को थाने बुलाया था, लेकिन वो दोपहर तक नहीं आए थे। मामला संदिग्ध लग रहा है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments