आंधी से टिनशेड उड़े, पेड़ गिरे, चौराहों पर लगी ग्रीन नेट भी फटी
आगरा, 29 मई। जिले में बुधवार की शाम करीब सवा चार बजे आंधी के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। आंधी से कई दुकानों के सामने लगे तिरपाल व टिनशेड उड़ गए। अनेक स्थानों पर पेड़ भी टूटकर गिर गये। मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। आंधी चलने से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।
आंधी से सिकंदरा बाईपास पर कैलाश मंदिर मोड़ पर एक नीम का पेड़ गिर पड़ा, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। नगर निगम द्वारा चौराहों पर लगाई गई ग्रीन नेट एक आंधी भी नहीं झेल पाई। हरीपर्वत और सूरसदन चौराहे पर लगी ग्रीन नेट 15 मिनट की आंधी में फट गई और बल्लियों से उखड़ गई। नगर निगम के अधिकारी नेट ठीक कराने की बात कर रहे हैं।
देहात में सैंया, किरावली में आंधी के बाद हुई हल्की वर्षा से लोगों ने राहत महसूस की। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते दिखे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments