शिल्पग्राम के बाहर भिड़े लाइसेंसी और अवैध गाइड

आगरा, 16 मई। ताजमहल के निकट शिल्पग्राम पार्किंग के बाहर गुरुवार को लाइसेंसी गाइड और अवैध गाइडों के बीच में पर्यटकों के सामने ही जमकर हाथापाई हुई। विवाद पर्यटक को ताजमहल घुमाने को लेकर था। 
बताया गया है कि शिल्पग्राम के पास पर्यटक को ताजमहल घुमाने के लिए गाइड बात कर रहे थे। आरोप है कि इसी बीच अवैध गाइड भी आ गए। उन्होंने भी पर्यटक को ताजमहल घुमाने के लिए कहा। इस पर लाइसेंसी गाइड ने विरोध किया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद लाइसेंसी गाइड अपने आफिस पर आ गए।
आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने आफिस पर आकर मारपीट की। इससे लोगों की भीड़ लग गई। वहां पर मौजूद पर्यटक इस नजारे को देखते रहे। किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया।
इसमें गाइड मारपीट करने वाले का वीडियो बनाते हुए कह रहा है कि मेरे आफिस पर आकर मारपीट की गई। सामने दिख रहा युवक उससे मोबाइल फोन छीनने का प्रयास करता है। 
बता दें कि तमाम पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद ताजमहल पर लपकों का आतंक रुक नहीं रहा है। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments