तीन जूता कारोबारियों के यहां आयकर जांच

आगरा, 18 मई। आयकर विभाग ने शहर के तीन जूता कारोबारियों के यहां पर शनिवार को कार्रवाई की। जांच टीमों ने मौके से कई जरूरी दस्तावेज जब्त किये। जांच टीमों में आस पास के कई जिलों की टीम जांच में शामिल है। 
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ एमजी रोड स्थित वीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप फुटवियर पर कार्यवाही शुरू की। जूता इकाइयों के कार्यालयों व अन्य परिसरों में टीमें दस्तावेजों की जांच में जुटी हैं।
विभाग को इन इकाइयों के बारे में टैक्स में हेर फेर और आय से अधिक संपत्ति की विभाग को सूचना मिली थी। टीमें फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी चेक कर रही हैं। 
आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जूता कारोबारियों में हलचल है। कारोबारी एक-दूसरे से इस एक्शन की जानकारी ले रहे हैं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments