अखिल भारत हिंदू महासभा का थाने पर प्रदर्शन, आश्वासन पर आत्मदाह का फैसला टाला

आगरा, 09 मई। अखिल भारत हिंदू महासभा ने गुरुवार को सदर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी होतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। 
गौरतलब है कि पिछले दिनों शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के शहर आगमन पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे और उनकी कार पर स्याही फेंकी थी। यही नहीं डौकी क्षेत्र में उनकी सभा के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने मंच पर जूता भी फेंका था। इस घटना से नाराज होतम सिंह ने एक वीडियो जारी करके स्याही फेंकने और जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर ग्यारह लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी थी।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता इसी घोषणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग कर रहे थे। महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार, जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सदर थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि डीसीपी सिटी एवं इंस्पेक्टर सदर के जल्दी मुकदमा लिखाने आश्वासन के बाद उन्होंने आत्मदाह का ऐलान वापस ले लिया।
अखंड भारत हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल चाहर एवं प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहा कि मुकदमा नहीं लिखा तो सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी निवास पर धरना दिया जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में बृजेश भदोरिया, शंकर श्रीवास्तव, कृष्णा राठौड़, छाया गौतम, पवन बाबा, नीरज गौतम, नीतू गौतम, अतुल सिरोही, विपिन राठौर समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments