ताजमहल पूर्वी गेट के निकट स्थित मस्जिद में युवती का पत्थर से कुचला शव मिला

आगरा, 19 मई। ताजमहल के पास एक सनसनीखेज वारदात में एक मस्जिद परिसर में 22 वर्षीय युवती की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। रविवार की दोपहर के समय जब नमाज के लिए लोग पहुंचे तो युवती की लाश देख पसीने छूट गए। युवती के कपड़े फटे हुए थे। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 
ताजमहल के पूर्वी गेट के पास लकड़हारा वाली अहमद बुखारी मस्जिद है। बताया गया है कि दोपहर करीब पौने तीन बजे नमाज को पहुंचे लोगों ने परिसर में युवती का अर्ध नग्न शव देखा। युवती का चेहरा भारी वस्तु से प्रहार कर कुचला गया। उसके कपड़े फटे हुए थे। इस वजह से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। 
युवती की पहचान नहीं हो सकी।
जानकारी होने पर एसीपी सदर पीयूष कांत राय मौके पर पहुंच गए। पुलिस का अनुमान है कि हत्यारा युवती का परिचित रहा होगा, उसे यहां पर लाकर दुष्कर्म के बाद पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज से हत्यारे का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। युवती सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहने हुए है।
डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि युवती की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। हत्या किसने और क्यों की, इसका पता करने के लिए टीमों को लगाया गया है।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments