फतेहपुरसीकरी की ईवीएम खेरागढ़ मंडी समिति में रखवाई गईं, त्रि-चक्रीय सुरक्षा बल, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
आगरा, 08 मई। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मंगलवार को हुए मतदान के बाद सभी ईवीएम को खेरागढ़ स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति में रखवा कर सील किया गया। यहां त्रि-चक्रीय सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने चुनाव प्रेक्षक प्रेरणा हिम्मतराव भ्रतार व सभी प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह की मतदान उपरांत सील्ड इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया।
सभी विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया गया। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को सील करवाने के बाद टाइप डी-कैटेगरी की रिजर्व ई.वी.एम. एवं टाइप सी-केटेगरी की मतदान के समय खराब ई.वी.एम. को भी खेरागढ़ स्थित अग्निशमन कार्यालय के भवन में सुव्यवस्थित रखवा कर सील किया गया। यहां भी सुरक्षाबल की तैनाती के साथ ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments