फतेहाबाद रोड, हाथीघाट, मनकामेश्वर क्षेत्र, हरिपर्वत, दिल्ली गेट, बाग फरजाना, शास्त्रीपुरम में मंडलायुक्त ने जाना विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था का हाल
आगरा, 14 मई। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, शौचालय, ई बस शेल्टर सहित शहर में प्रमुख रूप से कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने फतेहाबाद रोड स्थित बाबू जगजीवन राम चौराहे और ताज व्यू चौराहे पर ई बस शेल्टर के निरीक्षण से शुरुआत की। इसके बाद ताज पूर्वी गेट पर बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। ताजनगरी फेस 2 में निर्माणाधीन शहर के सबसे बड़े ट्रांसफर स्टेशन को देखा। रोशन नगर के निवासियों ने ताजगंज वार्ड में सफ़ाई न होने, पार्क में अवैध कब्जे व सड़कें टूटी-फूटी होने की समस्यायें रखीं।
उन्होंने यमुना किनारे हाथी घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। वेंडिंग जोन के पास में ही अवैध कब्जा कर वहाँ रह रहे लोगों को शिफ्ट करने व अवैध कब्जा हटाने को कहा। इसके बाद उन्होंने मनकामेश्वर मँदिर और उसके आस-पास चल रहे कॉरिडोर निर्माण का निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में हवा में लटके व झूलते विद्युत तार अंडरग्राउंड हो जाएंगे, खुली नालियां ढक दी जायेंगी। पूरे मार्ग पर शेल्टर लगाए जाएंगे। मनकामेश्वर बाजार से लेकर यमुना किनारा की तरफ जाने वाले पूरे मार्ग का जीर्णोद्धार एवं तिकोनिया पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महिला-पुरुष शौचालय बनाये जायेंगे। क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया कि मंदिर से प्रतिदिन फूल मालाओं के रूप में कूड़ा एकत्रित हो जाता है। मंडलायुक्त ने कंपोस्ट प्लांट से कूड़ा प्रोसेसिंग कराने के निर्देश दिये।
इसके बाद उन्होंने हरीपर्वत चौराहे पर निर्माणाधीन एवं स्पीड कलर लैब के पास बने सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में 40 शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें से 11 शौचालय सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में सात शौचालय क्रियाशील है। शेष 4 शौचालयों का कार्य जल्द पूर्ण हो जायेगा। मंडलायुक्त ने एक महीने में सभी निर्माणाधीन शौचालयों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने अन्यथा की स्थिति में संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्ट किए जाने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने बाग फरजाना, दिल्ली गेट और शास्त्रीपुरम के निवासियों से बात कर सफाई व्यवस्था का हाल जाना। नालियाँ चोक होने पर संबंधित सफाई निरीक्षक/ सुपरवाइजर को चेतावनी जारी करने तथा सभी वार्डों में प्रत्येक घरों से सूखा व गीला कूड़ा एकत्रित किये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार, सहायक नगर आयुक्त अशोक गौतम सहित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जेडएसओ आदि मौजूद रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments