मध्य प्रदेश से लाकर आगरा में बेची जा रही थीं देशी पिस्टलें
आगरा, 25 मई। एसटीएफ और थाना हरीपर्वत पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश से लाकर यहां देशी पिस्टल बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चार पिस्टल बरामद की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश में बन रहीं देशी पिस्टल यहां लाकर 20 से 30 हजार रुपये में बेची जा रहीं थीं। एक साल से शहर में अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा था। शुक्रवार रात हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस एसटीएफ ने एक सप्लायर को चार पिस्टल सहित धर दबोचा।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य के अनुसार मुरैना जिले के भिंड का निवासी छोटेलाल कुशवाह अवैध हथियारों सप्लायर है। उसके पास से चार पिस्टल 32 बोर और चार मैगजीन बरामद हुए हैं। पिस्टल सप्लायर खंडवा से पिस्टल लाकर आगरा में सप्लाई करता था। आठ से दस हजार में पिस्टल को खरीदकर 20 से 30 हजार रुपये में बेचता था। कोर्ड वर्ड से पिस्टल की डिलीवरी होती थी।

छोटेलाल ने पूछताछ में बताया कि वह माली का काम करता है। उसकी मुलाकात भिंड के ही पप्पू से हुई। पप्पू मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में अवैध पिस्टल बनाने का काम करता है। 12-12 हजार रुपये की पिस्टल खरीद कर लाता था। पिछले आठ महीने से पिस्टल सप्लाई करने का काम कर रहा है। पिस्टल डिमांड के अनुसार रेट तय कर आगरा में बेची जाती थी।
एसीपी का कहना है कि पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी ली जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा कि यह नेटवर्क आगरा के अलावा कहां-कहां फैला हुआ है।
छोटेलाल ने बताया कि सप्लायर और खरीदने वाले के बीच एक कोड वर्ड तय होता था। यह कोड वर्ड हर बार बदल जाता था। नए ग्राहक के साथ नया कोड वर्ड होता था।
,_______________________________________
Post a Comment
0 Comments