पत्नी को पसंद नहीं पति का पानी मिलाकर दूध बेचना, छोड़कर चली गई मायके!

आगरा, 20 मई। पति ने दूध के कारोबार में पानी मिलाना शुरू किया तो पत्नी को यह रास नहीं आया। उसने इसका विरोध किया। विवाद बढ़ने पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और छह महीने से मायके में ही है।
पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को मामला पहुंचने पर काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। मगर बात नहीं बन सकी। काउंसलर डाॅ. अमित गौड़ ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की युवती की शादी दो साल पहले राजस्थान के राजाखेड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। पति व ससुराल वाले दूध का काम करते हैं। सुबह-शाम गांव के पशुपालकों से दूध खरीदकर लाते हैं। इसके बाद बाजार में बेचने जाते हैं।
पत्नी के मुताबिक उसने एक दिन पति को दूध में पानी मिलाते देख लिया और विरोध किया लेकिन पति ने बात नहीं सुनी। दूसरे दिन फिर विरोध किया तो विवाद हो गया। पत्नी बोली उसे बेईमानी की कमाई पसंद नहीं है। पति दूध में पानी मिलाकर बेचना बंद कर दे तो उसके साथ ससुराल जाने को तैयार है।
उधर, पति ने कहा कि इस महंगाई के दौर में घर चलाने के लिए थोड़ा-बहुत पानी दूध में मिलाना पड़ता है। वह जो कर रहा है, पत्नी और अपने होने वाले बच्चों के लिए ही कर रहा है। काउसंलर के काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी। मामले में अगली तारीख दे दी गई।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments