आयकर छापा: पर्ची भुनाने वाले कारोबारियों में हरमिलाप ट्रेडर्स का होल्ड, करोड़ों रुपयों की गिनती करते में बैंककर्मी भी हांफे

आगरा, 19 मई। शहर की जूता मंडी कहे जाने वाले हींग की मंडी के बाजार में जूता कारोबार में पर्ची भुनाने वाले कारोबारियों में हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग का होल्ड माना जाता है। बाजार में कारोबारी की साख के आधार पर पर्ची को कारोबारी भुनाते हैं। यह कारोबार करोड़ों रुपयों का है।
आयकर विभाग द्वारा शनिवार से शुरू की गई तीन जूता कारोबारियों के यहां छापे की कार्रवाई के दौरान विगत रात्रि रामनाथ डंग के घर पर शुरुआत में 30 करोड़ रुपये नकद मिलने की जानकारी सामने आई तो शहरवासियों को उनके बारे में जानने को जिज्ञासा हो गई। हर कोई उनके बारे में जानना चाहता था, बाद में धनराशि बढ़कर 60 करोड़ रुपये बरामद होने की चर्चा होने पर तो सभी दंग रह गए। बताया जाता है कि नोटों की गिनती के लिए आयकर विभाग द्वारा बुलाए गए बैंक कर्मी भी नोटों की गिनती करते में थक गए, शनिवार-रविवार की रात बैंक कर्मियों को बमुश्किल तीन घंटे की नींद मिल सकी, उसके बाद उन्हें फिर नोटों की गिनती में जुटना पड़ा।
कारोबारी सूत्र बताते हैं कि घरेलू जूता बाजार पर्ची कारोबार पर निर्भर है। बड़े कारोबारी, छोटे कारोबारियों को धनराशि के बजाय पर्ची थमा देते हैं। इस पर्ची को जरूरत पड़ने पर छोटे कारोबारी पर्ची का काम करने वालों से भुना लेते हैं। व्यापारियों की साख पर इस पर्ची निर्भर करती है।
देश के घरेलू जूता बाजार में जिले की 65 प्रतिशत तक भागीदारी है। छोटे कारोबारियों द्वारा छोटे-छोटे कारखानों में जूता तैयार किया जाता है। यह कारोबार अधिकांशत: उधार पर चलता है। छोटे कारोबारी जब माल तैयार कर ले जाते हैं, तब उन्हें धनराशि या चेक के स्थान पर पर्ची थमा दी जाती है। पर्ची तीन से सात माह के लिए चलती है। 
कारोबारी सूत्रों के अनुसार, हरमिलाप ट्रेडर्स के रामनाथ डंग प्रति सैकड़ा एक से 1.25 प्रतिशत तक ब्याज लिया करते हैं। बीके शूज भी पर्ची कारोबार में सक्रिय है। उसके द्वारा प्रति सैकड़ा 40 पैसे ब्याज लिया जाता है। छापे में करोड़ों की संपत्ति जब्त होने की खबरों के बाद शहर के अनेक जूता कारोबारियों में बेचैनी देखी गई। अनेक लोग अपनी पर्ची आयकर विभाग के हाथ लगने की आशंका से डरे हुए हैं। वहीं अनेक लोगों को अपनी रकम फंसती नजर आ रही है। हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां छापा पड़ने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जिन कारोबारियों की पर्चियों को उन्होंने भुनाया था, उनका भुगतान कैसे होगा? 
हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशु फुटवियर पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की 14 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। 
टीम ने लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही इनका डाटा लिया गया है। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच की गई। इस जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आईं। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments