कब शुरू होगी यमुना तलहटी की सफाई
आगरा, 18 मई। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने मंडलायुक्त, नगरायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में मानसून की शुरुआत से पहले यमुना नदी की सफाई शुरू कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि वरिष्ठ अधिवक्ता के.सी. जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यमुना सफाई के निर्देश दिये हैं। इसलिए पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए बिना किसी देरी के ड्रेजिंग और डीसिल्टिंग प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
पत्र में कहा गया है कि यमुना नदी में ड्रेजिंग और डीसिल्टिंग के फायदे पहले ही विशेषज्ञ समूहों द्वारा समझाए जा चुके हैं। यमुना नदी के तल को खोदने और गाद निकालने से भारी वर्षा के दौरान पानी ले जाने की नदी की क्षमता बढ़ेगी और ताज शहर के निचले इलाकों में बाढ़ को रोका जा सकेगा। ड्रेजिंग के माध्यम से दूषित पदार्थों को हटाकर यमुना नदी में स्वच्छ और स्वस्थ पानी को बढ़ावा दे सकते हैं।
शहर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें ताज महल वास्तुकला की सुंदरता और विरासत के प्रतीक के रूप में खड़ा है। यमुना नदी के तल को साफ और अत्यधिक गाद से मुक्त रखकर, हम इस बहुमूल्य स्मारक को जल जमाव और प्रदूषण से होने वाले संभावित नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं। स्वच्छ और अधिक जीवंत यमुना नदी ताज शहर की पर्यटन क्षमता को बढ़ा सकती है, अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकती है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments