कौन फैलाना चाहता है आगरा कॉलेज में अराजकता?

आगरा, 13 मई। आगरा कालेज में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां किसी ने प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर से सूचना जारी कर एलएलबी एवं बीएएलएलबी के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 14 मई को कालेज आने को कहा है। 
कॉलेज के मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने 14 मई को किसी भी परीक्षा कार्य अथवा परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में नहीं बुलाया है। 
उन्होंने छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वह किसी भी प्रकार से भ्रमित न हों और परीक्षा फॉर्म भरने के कार्य से महाविद्यालय में अनावश्यक रूप से न आएं। प्राचार्य प्रो शुक्ला ने कहा कि यह किसी अराजक तत्व की शरारत है जो महाविद्यालय में अराजकता उत्पन्न करना चाहता है। 
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments