नशे में धुत सिपाही ने रेलवे ट्रैक पर किया हंगामा
नशे में धुत होकर फतेहाबाद में गढ़ तिराहे के पास रेलवे पटरी पर काफी देर तक हंगामा किया। वह ट्रैक पर लेट कर जान देने की धमकी देता रहा। काफी कोशिश के बाद ग्रामीणों ने उसे वहां से हटाया।
फिरोजाबाद के गांव किशनदास का पुरा (थाना मटसैना) निवासी रविंद्र कुमार गाजियाबाद में सिपाही है। इंस्पेक्टर फतेहाबाद ने बताया कि पूछताछ में सिपाही ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह छुट्टी पर आया है। मंगलवार को वह बाइक से फतेहाबाद आया। रेलवे पटरी के किनारे उसने अपनी बाइक खड़ी की। इसके बाद पटरी पर लेट गया। यह देखकर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। कुछ लोगों ने उसे खींचकर वहां से हटाया और सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में सिपाही ने बताया कि पत्नी से विवाद चल रहा है। इससे वह परेशान है। इसके कारण ही उसने यह सब किया। लोगों ने बताया कि इससे पहले सिपाही ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बताया था कि उसने जान देने के लिए जहर खा लिया है, लेकिन बार-बार पूछने के बाद भी अपना पता नहीं बताया। पुलिस काफी देर उसकी खोजबीन करती रही, लेकिन वह फोन पर बात नहीं कर रहा था। इसी दौरान उसने फोन भी फेंककर तोड़ दिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments