आगरा समेत चार जिलों को माध्यमिक प्रदेशीय एवं मंडलीय खेलों का आवंटन
आगरा, 18 मई। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आर पी शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज में हुई बैठक में सत्र 2024-25 के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का वार्षिक कार्यक्रम जारी किया।
शनिवार को हुई इस बैठक में आगरा मंडल को चार प्रदेशीय जिसमें जिम्नास्टिक 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष, जूडो 14, 17 व 19 वर्ष, बालक एवं बालिका क्रिकेट 17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका के अलावा नौ नए खेलों को प्रदेश स्तर पर शामिल किया गया है जिसमें मलखंब, योगासन, शतरंज , वूशु कुराश ,गतका ,सेपक टकरा, कलारीपट्टू , थांगता मार्शल आर्ट हैं।
आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जनपदों को इस प्रकार से खेल आवंटित किए गए हैं। आगरा को तैराकी, बास्केटबॉल, कुश्ती ,ताइक्वांडो , कराते, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, मलखंब, वूशु, थंगता मार्शल आर्ट, मथुरा को नेहरू हॉकी, हैंडबॉल, जूडो, हॉकी, क्रिकेट बालक वर्ग, एथलेटिक्स, कुराश, और शतरंज आवंटित किए गए।
फिरोजाबाद को टेबल टेनिस, बैडमिंटन ,फुटबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, शूटिंग, सेपक टकरा, और योगासन आवंटित किए गए। मैनपुरी को भारोतोलन, वालीबाल क्रिकेट बालिका, खो खो, कलारीपट्टू और गतका आवंटित किए गए हैं।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी मानवेंद्र सिंह, पूर्व मंडलीय कीड़ा सचिव डॉ अनिल वशिष्ठ, वर्तमान मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ,जनपद कीड़ा सचिव आगरा रीनेश मित्तल, जनपद कीड़ा सचिव मथुरा डॉ पदम सिंह ,जनपदीय कीड़ा सचिव मैनपुरी स्वतंत्र सिंह, जनपद क्रीड़ा सचिव फिरोजाबाद नरेंद्र सिंह, रामकेश यादव प्रधानाचार्य ए के इंटर कॉलेज शिकोहाबाद ,राम प्रकाश यादव मंडलीय व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा, रवि प्रकाश आगरा , चेतेंद्र प्रताप सिंह जिला व्यायाम शिक्षक फिरोजाबाद, बेसिक शिक्षा ,सर्वेश सोलंकी राकेश साहू ,महेंद्र सिंह मथुरा से उपस्थित थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments