लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मेंटेनेंस कार्य कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, छह माह की अबोध और युवती की मौत

आगरा, 14 मई। थाना डौकी इलाके में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर मेंटेनेंस कार्य कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक तेज रफ्तार कार घुस गई।
हादसे में कार सवार 21 वर्षीय युवती और छह माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दो अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर आठ पर एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर ट्रैक्टर से जाली लगाने का काम चल रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली से रॉन्ग साइड पर जाली लगाई जा रही थी कि तभी सुबह करीब दस बजे अचानक लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर में घुस गई। जिसके चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। रास्ते से गुजर रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कार में सवार एक छह माह की मासूम और एक 21 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।
बताया गया है कि कन्नौज के रहने वाले रवि गुप्ता पुत्र सर्वेश गुप्ता अपनी पत्नी ज्योति और छह माह की पुत्री राधा और साली सोनाली के साथ कन्नौज से दिल्ली अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में रवि गुप्ता की छह महीने की पुत्री राधा और 21 वर्षीय साली सोनाली की मौत हो गई। रवि गुप्ता और पत्नी ज्योति को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्पेक्टर डौकी आरपी सिंह ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments