गुजरात में मटन खाने को लेकर कर दी थी हत्या, दस साल से आगरा में साधु बनकर रह रहा था, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
आगरा, 09 मई। गुजरात में मटन खाने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या करने वाला थाना पिनाहट क्षेत्र में साधु बनकर रह रहा था। गुजरात पुलिस दस साल से उसे खोज रही थीं सूचना मिलते ही पुलिस यहां आ धमकी और उसे पकड़ कर ले गई।
पुलिस ने थाना पिनाहट क्षेत्र के बलाई घाट से इस साधु वेशधारी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गुजरात के बसाड़ जिले के थाना बापी की पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
पुलिस के मुताबिक प्रेम सिंह उर्फ साधु निवासी गांव चंडीगढ़ शाला थाना पिढौरा पर आरोप है कि उसने गुजरात के वापी में दस वर्ष पूर्व एक होटल पर मटन खाने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। तब से आरोपी गुजरात से फरार होकर पिढौरा क्षेत्र में आकर साधु का भेष रखकर आश्रम पर रहने लगा था। वह हत्या के मामले में न्यायालय में पेश नहीं हुआ।
पुलिस उसे लगातार खोज रही थी। गुजरात न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया। हत्यारोपी प्रेम सिंह के साधुवेश में पिढौरा क्षेत्र में होने की सूचना मिली। गुजरात पुलिस यहां पहुंची और पिढौरा थाना पुलिस के साथ बलाई घाट तिराहे पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद गुजरात पुलिस आरोपी को अपने साथ बापी ले गई।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments