जूता फैक्ट्री में कारीगर पिता-पुत्र ने एक साल पहले कर दी थी हत्या, शव को नाले में कर दिया था दफन, पुलिस ने कंकाल किया बरामद

आगरा, 11 मई। थाना ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जूते के सोल बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले पिता-पुत्र ने पिछले साल हत्या करने के बाद शव को नाले में दफन कर दिया था। हाथरस और आगरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर नाले से कंकाल को बरामद किया। पिता-पुत्र ने पिछले साल अगस्त में हत्या की थी।
शनिवार को हाथरस और आगरा पुलिस ट्रांस यमुना के इस्लाम नगर की सोल फैक्ट्री में पहुंची। वहां पिता सुशील और पुत्र विष्णु को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले अगस्त से पहले तक नागपुर में ड्राइवर थे। वहीं इन दोनों का अजय पाठक नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था। इसमें अजय पाठक ने सुशील की मार लगाई थी। इसके बाद दोनों आगरा में सोल फैक्ट्री में काम करने लगे। पिता-पुत्र ने बदला लेने के इरादे से अजय को आगरा बुलाया। यहां उसकी हत्या कर शव को एक दिन के लिए फैक्ट्री में ही छिपा कर रखा। उसके बाद कब्रिस्तान के पास के नाले में दफन कर दिया। 
दोनों पिता-पुत्र हत्या करने के बाद भी फैक्ट्री में ही काम करते रहे। फोरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में बताया कि अजय पाठक की उम्र 50 के आसपास थी। आरोपी पिता-पुत्र भी हाथरस की साकेत कॉलोनी के रहने वाले हैं। मृतक भी इसी कॉलोनी में रहता था। हाथरस में अजय पाठक की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है।
__________________________________________
किरावली के खेत में युवक का शव मिला
आगरा, 11 मई। थाना किरावली के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास के किनारे गांव महुअर के पास स्थित एक खेत में शनिवार दोपहर को युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर एसीपी अछनेरा फोर्स के साथ पहुंच गईं।
गांव महुअर निवासी लोटन राजपूत ने खेत में तोरई की फसल की है। शनिवार सुबह सात बजे वह तोरई तोड़ने के लिए मजदूरों के साथ पहुंचे। सुबह उन्हें बाइक नंबर यूपी 80 डीएफ 9274 मिली। दोपहर साढ़े 12 बजे तोरई तोड़ते समय बाइक से थोड़ी दूर एक शव पड़ा मिला। यह देख उनके होश उड़ गए। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना पर एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही एवं इंस्पेक्टर किरावली ज्ञानेंद्र सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही का कहना है कि मृतक की शिनाख्त छोटू (25 वर्ष) पुत्र लाखन सिंह निवासी नगला उमराव ग्राम पंचायत कोरई थाना किरावली के रूप में हुई। छोटू वाहन चालक था। शुक्रवार शाम से घर से गायब था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
__________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments