आगरा से धौलपुर गया कैमिकल व्यापारी लापता, पुलिस तलाश में जुटी
आगरा, 08 मई। थाना सदर के देवरी रोड पर रहने वाला कैमिकल कारोबारी लापता है। वह घर से धौलपुर जाने के लिए निकले थे। अगले दिन सैंया से एक घंटे में घर पहुंचने की जानकारी भी दी लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। उनका फोन भी बंद आ रहा है। चिंतित परिजनों ने दोस्तों आदि से भी जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार की दोपहर पत्नी ने थाना सैंया में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के देवरी रोड के निवासी शिवम यादव कैमिकल व्यापारी हैं। पांच मई की शाम धौलपुर जाने की कहकर घर से निकले थे। रात्रि में धौलपुर होटल में रुके। छह मई दोपहर पत्नी एलिस के फोन पर बात हुई। शिवम ने बताया कि सैंया तक आ गए हैं। एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे।
एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज कर फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वहीं पत्नी एलिस ने बताया कि पति शिवम का फोन बंद आ रहा है। सवेरे फोन से मैसेज आया था। कल तक घर आने की कहा था।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments