सिंधी बाजार में आग से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे योगेंद्र उपाध्याय, फेम और चिराग फाउंडेशन
आगरा, 23 मई। शहर के प्रमुख कपड़ा मार्केट सिंधी बाजार में विगत दिवस हुए अग्निकांड के बाद नुकसान का जायजा लेने और पीड़ित व्यापारियों को ढांढस बंधाने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गुरुवार घटनास्थल का दौरा किया।
उपाध्याय ने आग से हुई तबाही को देखा और पीड़ितों से वार्ता कर उनसे धनहानि के अनुमानित आकलन की जानकारी ली। बाजार कमेटी के अध्यक्ष वासुदेव और संरक्षक गोविन्दराम ने उन्हें अग्निकांड से हुए नुकसान के बारे में बताया। कैबिनेट मंत्री ने आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही दुकानों से सम्बन्धित बीमा कम्पनियों के अधिकारियों, जिला प्रशासन और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना से अवगत कराते हुए मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने सुझाव दिया कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज और कोतवाली में आगजनी की रोकथाम की त्वरित व्यवस्था हेतु दमकल खड़ी करने और पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए तथा मार्केट के मध्य में पहले एक पानी की टंकी थी जिसमें अब पानी नही भरा जाता था उसमें जल की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं पर तुरन्त राहत मिल सके। कैबिनेट मंत्री के साथ घटना स्थल पर अलौकिक उपाध्याय, दिलीप वर्मा, विपुल मित्तल, राजेश अग्रवाल, राजू कुशवाह व धीरज जैन भी थे।
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) का एक प्रतिनिधिमंडल भी जिलाध्यक्ष राजेश खुराना एवं महामंत्री ब्रजेश पंडित के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित दुकानदारों को ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल में राहुल चतुर्वेदी, राजेन्द्र सिंह "कुक्कू", धर्मवीर कौशिक, लिली गोयल, मुकेश निर्वाणिया, गौरव जैन, अमन कुलश्रेष्ठ, संतोष सिंह, विनय मंगल, अंकुर जैन भी शामिल रहे।
चिराग यूथ फाउंडेशन राहुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे शुक्रवार को जिलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राहुल चतुर्वेदी, ब्रजेश पंडित, लिली गोयल, रोहित वडेरा, धर्मवीर कौशिक आदि शामिल रहे।
समाजवादी पार्टी के नेता विनय अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि सिंधी बाजार में भीषण आग लगने से छोटे और मध्य वर्गीय व्यापारियों का नुकसान हुआ। इसकी भरपाई शासन प्रशासन को करनी चाहिए जिस तरीके से किसान और अन्य को मुआवजा मिलता है इस तरीके से व्यापारियों का नुकसान होने पर मुआवजा मिलना चाहिए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments