मठाधीश का शव दस दिन बाद समाधि से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा
आगरा, 21 मई। थाना सदर क्षेत्र के लाल नाथ की समाधि मठ में विगत 12 मई को संदिग्ध अवस्था में मृत मिले मठाधीश योगी चैतन्य नाथ का शव मंगलवार को समाधि से निकाला गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृत्यु की वजह की जानकारी की जाएगी। इसके बाद परिवारीजन मठ परिसर में उठावनी और नखावली संस्कार करेंगे।
योगी चैतन्य नाथ के भाई मुन्ना मिश्रा का कहना है कि भाई की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु के बाद संतों ने उनको समाधि दे दी थी। बाद में उन्हें पता चला कि भाई लहूलुहान अवस्था में मिले थे। उनका मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य सामान गायब था।

जानकारी करने पर मोबाइल फोन की लोकेशन दिल्ली और प्रतापगढ़ मिली थी। बैंक ने उनके एटीएम कार्ड से लगातार निकासी होने के बारे में बताया था। उन्होंने अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से न्याय की गुहार लगाई थी। अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सदर थाना पुलिस की टीम गठित कर जांच शुरू की गई है।
मंगलवार की सुबह परिवारी जनों और संतों की मौजूदगी में समाधि से शव निकाला गया। पुलिस से पूरी उम्मीद है कि 23 मई को ब्रह्म भोज से पहले पुलिस मौत की गुत्थी को सुलझा लेगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments