गंगाजल की पाइप लाइन फटने से कैलाश मंदिर पर बाढ़ जैसा दृश्य, जल निगम मरम्मत में जुटा
आगरा, 25 मई। कैलाश मंदिर के पास शनिवार को गंगाजल की मेन पाइपलाइन फट जाने से घरों और मंदिर के मेन गेट तक पानी भर गया। कैलाश गांव में लोगों के घरों के अंदर भी पानी भर गया। कई जानवर पानी के बहाव में बह गए। मंदिर के महंत ने जल निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने तुरंत पाइप लाइन ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
मंदिर के महंत गौरव गिरी ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे कैलाश के पास से होकर गुजरने वाली गंगाजल की मेन पाइप लाइन फट गई। इसी पाइपलाइन से पानी फिल्टर होकर शहर में जाता है। पाइपलाइन लगभग छह फीट चौड़ी है।
पाइपलाइन फटने से आसपास 5-5 फीट पानी भर गया।मंदिर के मुख्य द्वार तक पानी ही पानी दिख रहा था। आसपास के घरों के अंदर पानी चला गया। लोगों के बेड और अलमारी डूब गए। सामान खराब हो गया। पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि मंदिर के मेन गेट तक पानी आ गया। मंदिर के पीछे गऊशाला में पानी भर गया। पूरा भूसा गीला हो गया। महंत ने इसकी जानकारी जल निगम के अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने तुरंत टीम भेजकर पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है। पानी से लोगों को बहुत नुकसान हो गया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments