चालीस साल से पापा उर्फ दाऊद को ढूंढ रही थी मुंबई पुलिस, आगरा से हुआ गिरफ्तार
आगरा, 08 मई। पिछले कई वर्षों से ताजनगरी में परिवार के साथ रह रहे सत्तर वर्षीय पापा उर्फ दाऊद को मुंबई पुलिस ने चालीस साल की खोज के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके में अपने परिवार के साथ गुमनाम जिंदगी गुजार रहा था।
पुलिस आरोपी तक एक मोबाइल नंबर के जरिए पहुंची। मंगलवार को मुंबई पुलिस पापा उर्फ दाऊद को आगरा से गिरफ्तार कर अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले गई।
बताया जा रहा है कि मुंबई के डॉ. डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में वर्ष 1984 में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें आरोपी पापा उर्फ दाऊद को नामजद किया गया था। आरोपी मुंबई निवासी पीड़िता के घर के पास रहता था। मुकदमे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि दाऊद को मुंबई के डॉ. डीबी मार्ग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और वहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई लेकर चली गई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments