घर के बाहर या सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के चालान, जुर्माना लगाया
आगरा, 17 मई। नगर निगम द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों और लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।
भगवान टाकीज पर दीपक, पिंकू और प्रकाश नाम के फूल विक्रेता मना करने के बावजूद फ्लाईओवर के नीचे कूड़ा फेंक रहे थे। इनके खिलाफ तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं आदित्य नाम के युवक पर भी कैलाशपुरी सर्विस रोड पर कूड़ा फेंकने पर जुर्माना लगाया गया।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि लगातार जागरूक किए जाने के बावजूद कुछ लोग सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी सभागार में भारत स्वच्छता मिशन की बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही।
कूड़ा वाहन में बच्चा पाया गया तो कठोर कार्यवाही
उन्होंने बताया कि कूड़ा वाहन में अगर कर्मचारी के साथ कोई बच्चा पाया गया तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। ट्रान्सपोर्ट नगर, राजनगर एवं रामबाग में कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी पाये गये थे। उन्होंने जीएम स्वच्छता कारपोरेशन को हिदायत देते हुए कहा कि निर्देशों बावजूद समस्त कर्मचारी यूनीफार्म में नहीं आ रहे हैं। ट्रांसफर स्टेशनों में लीटेड ट्रीटमेंट की भी कोई व्यवस्था नहीं है। एसडब्ल्यूए रुल 2016 के सभी पेरामीटर का अनुपालन क्यों नहीं किया जा रहा है। कारपोरेशन के प्रतिनिधि ने सभी पैरामीटर पूरा करने का आश्वासन दिया।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव को निर्देशित किया कि क्षेत्रवार गाड़ियों का रिकार्ड देखने के उपरांत कमियां पाये जाने पर स्वच्छता कारपोरेशन के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए।
नाला सफाई की समीक्षा के दौरान जेडएसओ छत्ता इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जोन के पांच बड़े, 72 मझोले, और 17 छोटे नाले हैं। काजीपाड़ा नाले की सफाई मशीन से कराई जा रही है। जेडओ छत्ता ने बताया कि इस नाले की 35 प्रतिशत सफाई अब तक हो चुकी है।
बैठक में अपर नगर अधिकारी सुरेंन्द्र प्रसाद यादव, अपर नगर अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रियगौतम, जेडएसओ मुख्यालय संजीव बालियान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ब्रजेश सिंह आदि मौजूद थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments