विवि में दूसरे दिन भी बंद रहा काम, कर्मचारी के जहर खाने के मामले में गाज डिप्टी रजिस्ट्रार पर गिरी
आगरा, 15 मई। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी द्वारा जहर खाने की घटना की गाज डिप्टी रजिस्ट्रार पर गिर गई। कर्मचारी ने अपने शिकायती पत्र में डिप्टी रजिस्ट्रार पवन कुमार के नाम का जिक्र किया था। बुधवार को पूरा दिन विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने काम नहीं किया। सभी ऑफिस बंद रहे। दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
विश्वविद्यालय में मृतक आश्रित कोटे से दिनेश कुशवाह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर कार्यरत है। खंदारी परिसर में वह माली के पद पर कार्यरत है। उसने मंगलवार को अपने कौशलपुर स्थित घर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया था। उसका जीजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
तबीयत में सुधार होने के बाद दिनेश ने आरोप लगाए कि दो साल पहले डिप्टी रजिस्ट्रार पवन कुमार ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास पर तैनात कर दिया था। मंत्री के बेटे अलौकिक उपाध्याय द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था। छुटटी के दिन भी बुलाते थे। उसके साथ मारपीट भी की गई।
इस बीच बुधवार को भी सुबह से दोपहर तक विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने सभी ऑफिस बंद रखे और कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया। मांगे रखीं कि विश्वविद्यालय दिनेश के इलाज का खर्चा उठाए। शिक्षा मंत्री के यहां दिनेश को अटैच करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हो। तीसरी मांग रखी कि दिनेश को वापस विश्वविद्यालय में अटैच किया जाए।
कर्मचारियों के विरोध के बाद कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देश पर कुलसचिव राजीव कुमार ने आदेश जारी करते हुए पवन कुमार को डिप्टी रजिस्ट्रार के दायित्वों से मुक्त कर दिया। पवन कुमार डिप्टी रजिस्ट्रार प्रशासन थे। यह जिम्मेदारी अब डिप्टी रजिस्ट्रार ममता सिंह को दी गई है।
उधर, सपा और कांग्रेस ने बुधवार को प्रेसवार्ता की। सपा के शहर उपाध्यक्ष निर्वेश शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अपूर्व शर्मा का कहना था कि जांच समिति से हम संतुष्ट नहीं हैं। जांच समिति में रिटायर्ड अधिकारी और छात्र संगठनों के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना था कि जो भी कर्मचारी शिक्षा मंत्री के यहां अटैच हैं, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments