सांसद नवीन जैन भाजपा के पक्ष में व्यापारियों को कर रहे गोलबंद

हरदोई/आगरा, 09 मई। राज्यसभा सांसद नवीन जैन को भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों में शामिल करते हुए प्रदेश की प्रमुख लोकसभा सीटों पर व्यापारियों को पार्टी के पक्ष में गोलबंद करने की जिम्मेदारी दे रखी है। पिछले दिनों उन्होंने कानपुर से करीब सौ किमी आगे स्थित फतेहपुर में व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की। बुधवार को उन्होंने हरदोई में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि नवीन जैन ने कहा कि वर्तमान समय व्यापारियों का स्वर्णिम काल है। मोदी सरकार और योगी सरकार ने व्यापारियों को अनेक सहूलियतें दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल में कुछ ऐसा करने जा रहे हैं कि देश विश्व गुरु बनकर रहेगा। उन्होंने हरदोई वासियों से भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश रावत को जिताने की अपील की। हरदोई में 13 मई को मतदान होना है।
सांसद जैन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारी भाइयों के यहां दिनदहाड़े लूट हो जाती थी, अपहरण हो जाया करता था। दादी के हाथ से बच्चे छीन लिए जाते थे। मुक्ति के लिए फिरौती देनी पड़ती थी। योगी महाराज के राज में व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। न लूट का डर है न अपहरण का। जो लूट का प्रयास करेगा वह परिणाम भुगतेगा। अपराधी जेल में हैं या यूपी छोड़कर भाग गए हैं। किसी की हिम्मत नहीं है कि व्यापारी भाइयों की ओर आँख उठाकर देख सके। 
उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की परेशानियों को कम करने के लिए जीएसटी का सरलीकरण किया। तमाम विभागों में फेसलैस काम हो रहा है। घर बैठे ही काम हो रहा है। डिजिटल लेन-देन से बहुत सुविधा बढ़ गई है। व्यापारी किसी बहकावे में न आएं। मोदी, अमित शाह, योगी के हाथ मजबूत करें। देश रामराज की ओर बढ़ रहा है। सांसद ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान मंच पर विधायक प्रभाष कुमार, चेयरमैन राम जी गुप्ता, लोकसभा संयोजक प्रीतेश दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक नवनीत गुप्ता, हरि कृष्ण गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अनिल राजपूत, संदीप गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments