सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए पांच सौ पोस्टर-बैनर जब्त, मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी

आगरा, 16 मई। नगर निगम की टीम ने गुरुवार को भगवान टाकीज से लेकर खंदारी चौराहे तक अभियान चला कर सड़क के दोनों ओर के अलावा फ्लाई ओवर के नीचे लगाये गये लगभग पांच सौ पोस्टर-बैनरों को हटवा कर जब्त कर लिया। बैनर-पोस्टर लगवाने वाले सभी संस्थानों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किये जा रहे हैं।
सार्वजनिक स्थलों पर इन पोस्टर-बैनरों को बिना अनुमति के लगा दिया गया था, जिससे शहर की सुंदरता को पलीता लग रहा था। इन्हें लगाने वाली विज्ञापन कंपनियों और कोचिंग संस्थानों को मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई।
नगरायुक्त के आदेश पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रियगौतम के निर्देशन में नगर निगम की टीम भगवान टाकीज पहुंची और अभियान चलाते हुए खंदारी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर लगे पोस्टर बैनरों को उतरवा कर जब्त कर लिया और दीवार पर चिपकाए गये पोस्टरों को हटवा दिया।
अभियान में राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के अलावा प्रवर्तन दल के सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान निगम की टीम ने दस कोचिंग संचालकों से भी मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि बिना अनुमति अगर सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर बैनर लगाये गये उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments