कमलानगर मार्केट में आग से कपड़े का शोरूम स्वाहा, चालीस लाख की क्षति
आगरा, 14 मई। कमला नगर थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में स्थित कपड़े के शोरूम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। शोरूम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची। पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग में करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
आग लगने से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बाजार में तारों का जाल बिछा हुआ है। आग लगने पर बिजली के तारों ने आग पकड़ ली, जिससे चिंगारी निकल रही थी। कमला नगर की मेन मार्केट में अनुभव वर्मा का डी-कोट फैशन के नाम से रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है।
सुबह करीब सवा दस बजे शोरूम का शटर खोलने के बाद जैसे ही लाइट का स्विच ऑन किया, वैसे ही शॉर्ट सर्किट हो गया। चिंगारी निकलने से आग लग गई। देखते ही देखते इलेक्ट्रिक मीटर में आग लग गई। बिजली के तारों के आपस में टच होने पर धमाके होने लगे। तार टूट कर गिर गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने टोरंट पावर को लाइट बंद करने के लिए फोन किया।
बताया गया है कि जब तक लाइट बंद होती तब तक शोरूम में आग लग गई थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत ये रही कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय आसपास की दुकानें बंद थीं।
_____________________________________
Post a Comment
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletefire noc इनकी कहाँ है, doctors kai clinic सै fire noc चाहिए fire department of kou........... ye injustice की......... है....... दण्डात्मक कार्यवाही कीजिए शोरूम पर
ReplyDelete