एसआई का आरोप- थानेदार करते हैं बेइज्जत, बताते हैं कलंक
आगरा, 13 मई। थाना डौकी में तैनात एक दरोगा ने अपने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा ने बताया कि किस तरह झूठे मुकदमे में एफआर लगाई गई। आरोप है कि थाना प्रभारी गालियां देकर उसे बेइज्जत करते रहते हैं।
दरोगा पुनीत ने थाना प्रभारी रामपाल सिंह पर गालियां देकर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि एक मुकदमे की विवेचना उनके द्वारा की गई, जिसमें साक्ष्य न मिलने के कारण एफआर लगा दी। इसी बात से खफा होकर थाना प्रभारी गंदी-गंदी गालियां देते हैं। थाना प्रभारी द्वारा रुपये मांगे जाने और गलत मुकदमा लिखाने के भी आरोप लगाए गए हैं।
गलत मुकदमा लिखने की मना करने पर थाना प्रभारी पब्लिक और स्टाफ के सामने अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्हें थाने पर कलंक बताते हुए थाने आने से मना करते हैं। दारोगा की शक्ल देखना पसंद न होने की बात कहते हैं। दरोगा ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर आपबीती बताई। दो दिन पूर्व अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से भी इस बात की लिखित शिकायत की। गालियां देने का एक वीडियो साक्ष्य भी दिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments