Agra News: खबरें आगरा की.…..

____________________________________
नम्रता गौतम ने पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण
आगरा, 08 मई। जिले की मास्टर खिलाड़ी नम्रता गौतम ने उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक एवं बालिका तथा मास्टर पुरुष एवम महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 03 से 05 मई तक गाजियाबाद के मोदी नगर में आयोजित की गई। 
प्रतियोगिता के आधार पर ही उत्तर प्रदेश राज्य महिला एवं पुरुष मास्टर तथा जूनियर वालक एवम बलिका पावरलिफ्टिंग टीम का चयन भी किया जाएगा। चयनित टीम आगामी जून माह में श्री गगानगर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बालक, बालिका एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी l नम्रता गौतम को सुरेश महाजन, देवेंद्र कुमार एवं नरेंद्र कुमार, नीलू धाकरे, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रेश्वरी किरन एवं गिरीश कुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी सुभाष, प्रताप, अशोक आदि ने बधाई दी।
________________________________________
अर्नव गोयल ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए
आगरा, 08 मई। सेंट पॉल चर्च कॉलेज की कक्षा दस के छात्र अर्नव गोयल ने आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए।
बाग फरजाना निवासी अमित और मोनिका गोयल के सुपुत्र अर्नव ने अंग्रेजी में 96, हिंदी में 99, हिस्ट्री, सिविक्स में 97, साइंस 98 और गणित में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
________________________________________
जयपुर के लिए दो ट्रेनें अगस्त तक निरस्त
आगरा, 08 मई। आगरा फोर्ट स्टेशन से जयपुर जाने वाली दो ट्रेनों को सात अगस्त तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने ट्रेनों में हुई बुकिंग को रद्द कर दिया है। दरअसल जयपुर स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से यात्रा दो महीने से ज्यादा समय के लिए बाधित रहेगी। 
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से ट्रेन संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर और ट्रेन संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट रेल सेवा 29 मई से 7 अगस्त तक नहीं चलेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 4173 मथुरा-जयपुर रेल सेवा 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से खातीपुरा तक संचालित होगी। ये ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 4174 जयपुर-मथुरा रेल सेवा 12 मई से सात अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से चलेगी। इस ट्रेन का जयपुर से खातीपुरा स्टेशनों के बीच संचालन नहीं होगा।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments