Agra News: खबरें आगरा की.....

_________________________________________

आगरा में गर्मी ने तोड़ा 29 साल का रिकॉर्ड

आगरा, 19 मई। जिले में भीषण गर्मी का पिछले 29 साल का रिकॉर्ड रविवार को टूट गया। यहां अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे प्रदेश में आगरा सबसे गर्म शहर रहा। आग सी तप रही धूप में सुबह दस बजे से ही लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। सड़कों पर दिन में सन्नाटा देखा गया। रात के तापमान में भी वृद्धि होने से लोगों का सुकून छिन गया है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे तक पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने तथा लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले 1994 में आगरा का अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा था। प्रचंड गर्मी को देखते हुए आगरा के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से धूप में न निकलने की जनता से अपील की है।

_________________________________________
डायबिटीज शिविर का समापन
आगरा, 19 मई। आवास विकास कालोनी स्थित जोनल पार्क में भारतीय योग संस्थान द्वारा समत्व फॉउंडेशन के तत्वावधान में पांच दिन से चल रहे मधुमेह रोग निवारण शिविर का रविवार को समापन हो गया। शिविर में 118 साधकों ने योग का लाभ लेकर डायबिटीज को नियंत्रित किया। भारतीय योग संस्थान के विष्णु प्रकाश शुक्ला को अंगवस्त्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
जनसहयोग सेवा समिति की सोनी त्रिपाठी, डॉ गोविंद शर्मा, हिमेश बित्थरिया, रमन गुप्ता, उमेश वर्मा, नायसा दीक्षित, लाल सिंह धाकरे ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। संयोजक दिनेश अगरिया ने संगठन की आगामी योजना बताई। एम पी सिंह जादौन, रामसेवक गोस्वामी, डॉ वी के शर्मा, राजेश मित्तल, वीरेंद्र शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, मुकेश गुप्ता, ब्रजमोहन तोमर, संजय शर्मा, एल.के. उपाध्याय, सचिन गुप्ता, विमल भट्ट, साधना शर्मा, ब्रजमोहन तोमर, हरिओम प्रधान, जी.एल तोमर, तरुण उपाध्याय, देवकीनन्दन शास्त्री और अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
व्यापार मंडल ने 25वां स्थापना दिवस मनाया
आगरा, 19 मई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का 25वां स्थापना दिवस शनिवार को वाटर वर्क्स चौराहे के निकट स्थित अतिथि वन में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने की। 
इस अवसर पर निधि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, रितेश गोयल, नैना बंसल, मनीष जैन, प्रवीण जैन, शिव बहादुर सिंह,  धीरज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, राकेश यादव, राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
भगवान परशुराम जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई
आगरा, 19 मई। भगवान परशुराम जयंती पर लॉयर्स कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसका समापन दयालबाग स्थित हरि ओम वाटिका पर हुआ। जगह-जगह पर शोभा यात्रा के ऊपर पुष्पों की वर्षा हुई शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह पर सम्मान किए गए।
शोभायात्रा में अधिवक्ता रमा शंकर शर्मा, मनीष शर्मा विमल शर्मा, दिनेश शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, विष्णु उपाध्याय, राजीव पचौरी, बृजेश गौतम, पप्पू पंडित राजीव सिंह सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
_________________________________________
गायत्री और सेंट एंड्रयूज फाइनल में 
आगरा, 19 मई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को गायत्री स्कूल की टीम ने रोमांचक मुकाबले में केवी नंबर वन स्कूल किब्तीम को को 37=31 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गायत्री की ओर से यशपाल ने 20अंक बनए।
दूसरे सेमीफाइनल में सेंट एंड्रयूज टीम ने सेंट कॉन्रेड्स को 40=22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेंट एंड्रयूज की ओर से भारत ने 15 अंक बनाए। निर्णायक शैलेंद्र सोनी, हरेंद्र प्रताप शर्मा हैप्पी, मनीष वर्मा, अयंत राणा, आशीष वर्मा ,हिमांशु गुप्ता ,पंकज कुमार, उमेश साहू ,कन्हैया पाठक, प्रतिभा रावत जैन थे ।सोमवार को सायं 4 बजे से तीसरे स्थान, पांच बजे से पहला फाइनल और छह बजे से दूसरा फाइनल खेला जाएगा उसके बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
________________________________________
पुनियापाड़ा लोहामंडी में श्रीमद भागवत सप्ताह 
आगरा, 19 मई। पुनियापाड़ा लोहामंडी में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह में कथावाचक कृष्णानंद बृजवासी द्वारा कथा का रसास्वादन कराया जा रहा है। सत्रह मैंने शुरू हुई यह कथा 23 मई तक चलेगी।
रविवार को कथा के दौरान चतुर्भुज तिवारी, तरुण सिंह कुमार, गुरु कपूर, संतोष कठेरिया, जितेंद्र वर्मा, दीपक कपूर, हरिओम वर्मा, सचिन वर्मा, प्रभु दयाल वर्मा, राजेंद्र वर्मा, मयंक जैन, किशोर वर्मा, राजू वर्मा, भारत जैन,  मनोज जैन, राहुल अग्रवाल, सतीश सविता, जितेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments