Agra News: खबरें आगरा की...

_____________________________________
राजा मंडी बाजार से हटाए गए अतिक्रमण
आगरा, 31 मई। राजा मंडी बाजार के दुकानदारों में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम का बुलडोजर यहां अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गया। दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन नगर निगम ने बाजार के दोनों ओर अतिक्रमण को उखाड़ दिया।
सड़क के दोनों ओर फुटपाथ और नाले नालियों पर सामान रखकर सामान बेच रहे दुकानदारों को हटाने के साथ ही लगभग एक दर्जन दुकानदारों का चालान भी काटा गया। इस दौरान तमाम दुकानदार सामान लेकर इधर-उधर भागते नजर आये।
इसके अलावा महर्षिपुरम में तीन दर्जन घरों के सामने नालों पर बनाये गये रैम्प भी ध्वस्त किये गये। इस दौरान एक-दो स्थानों पर निगम कर्मियों के साथ दुकानदारों नोकझोंक भी हुई। गत दिवस भी निगम की टीम ने बेलनगंज मार्केट से अतिक्रमण हटवाये थे। 
_____________________________________
युवती को परेशान कर रहे मनचले को मां ने बीच चौराहे पर पीटा 
आगरा, 31 मई। मार्ग में आते-जाते समय युवती को आए दिन परेशान कर रहे मनचले की गुरुवार को ईदगाह चौराहे पर युवती की मां ने पिटाई लगा दी। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। मनचला हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। युवती के परिजन मनचले को पुलिस के पास ले गए। 
बताया गया है कि खेरिया मोड़ निवासी युवती को कई दिनों से ईदगाह ऑटो स्टैंड पर काम करने वाला युवक परेशान करता था। आते-जाते उस पर कमेंट करता। बाजार में उसके पीछे जाता। युवती पर दोस्ती करने का दवाब बनाता था। युवती ने कई बार उसे मना किया। मगर, वह नहीं मान रहा था। युवक की हरकतों से युवती से परेशान हो गई थी। उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने युवक को सबक सिखाने की ठानी। गुरुवार को उन्होंने युवती को बाहर भेजा। परिजन उसके आगे-पीछे चलने लगे। जैसे ही युवक पास आया। परिजनों ने उसे पकड़ लिया। ईदगाह चौराहे पर उसकी पिटाई लगाई। युवती की मां ने मनचले के गाल पर जमकर थप्पड़ लगाए। मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई। 
_____________________________________
व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई 
आगरा, 31 मई। कैंट रेलवे स्टेशन के प्रवेश परिसर में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज के  ईदगाह स्थित प्रभु मिलन केंद्र की ओर से व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने भविष्य में भी वांछित सहयोग प्रदान करने के लिए भी कहा।
बीके अमर भाई ने चित्रों के माध्यम से तंबाकू से होने वाले असाध्य भयंकर रोगों के बारे में बताया। क्षेत्रीय सचिव ब्रह्माकुमारीज अश्विना दीदी ने आत्म सुधार के इस महा यज्ञ में सहयोगी बनने, तंबाकू से मुक्त होने के लिए सब का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रशस्ति श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद अरशद, राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। रेलवे स्टाफ से भी व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा कराई गई। निरापद दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ अरुणा गर्ग, डॉ देवकीनंदन का सहयोग रहा।
_____________________________________
तंबाकू प्रयोग न करने की दिलाई गई शपथ
आगरा, 31 मई। "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में "प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबेको इंडस्ट्री इंटरफेंस" पर विचार गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में डिप्टी सीएमओ डॉ.सुरेन्द्र मोहन प्रजापति ने बताया कि जो माता पिता तंबाकू का सेवन या धूम्रपान करते हैं उनके बच्चे भी तंबाकू सेवन या धूम्रपान के लिए प्रेरित होते हैं।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने तंबाकू से संबंधित उनकी निजी जिंदगी या समाज के अनुभव बांटे। बताया गया कि तंबाकू छोड़ने हेतु केंद्र सरकार के टोल फ्री नम्बर पर 1800112356 पर निशुल्क सलाह उपलब्ध है। सभी जिला अस्पताल, सीएचसी पीएचसी पर भी नशा मुक्ति हेतु कार्य किए जा रहे हैं। गोष्ठी में डॉ. एस के राहुल, नीरज कुमार, दिलीप आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
कलेक्ट्रेट में शुरू की गई जल सेवा
आगरा, 31 मई। कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक संगठन संकल्प की "प्याऊ" का शुभारंभ एडीएम शुभांगी शुक्ला, चिकित्सक डॉ.डी.वी.शर्मा, डीजीसी अशोक चौबे एवं लोकेंद्र शर्मा ने किया। 
एडीएम शुक्ला ने जीवन के लिए जल के महत्व को बताया एवं जल का महत्व न केवल मानव अपितु पशु, पक्षी आदि के लिए भी अति आवश्यक बताया।
कार्यक्रम में मोहनलाल, नरेंद्र भारद्वाज, रवि चौबे, अमल शर्मा, ब्रजेश शर्मा, ब्रजेश पंडित, राजेश अग्रवाल, सोमा सिंह, धर्मवीर कौशिक, अंशुल पंडित, उषा वर्मा, आशीष लवानिया आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
सुपर किंग्स बालक वर्ग और फायर बॉलर्स बालिका वर्ग में बने बास्केटबॉल लीग के विजेता
आगरा, 31 मई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई बास्केटबॉल प्रीमियर लीग सुपर किंग्स बालक वर्ग और फायर बॉलर्स बालिका वर्ग में विजेता रहे।
शुक्रवार को बालिका वर्ग के फाइनल में देवीराम फायर बॉलर्स और एकता ब्लास्टर को 35-26 के स्कोर से हराया। वूमेन ऑफ द मैच वैष्णवी रही। इसी टीम की संजू वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट रही।
बालक वर्ग के फाइनल में गायत्री सुपर किंग्स ने 69-57 के स्कोर से मामा फ्रैंकी को मात दी। मैन ऑफ द मैच  कपिल मोदवानी और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आशीष चौहान रहे।
मुख्य अतिथि ओलंपियन जगबीर सिंह औरनेशनल चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।
आरएसओ सुनील चांद जोशी, संजय गौतम, 
डीजीसी महेश राजस्व, मयंक मित्तल, डॉ कैलाश चंद्र सारस्वत समेत अनेक लोग इस दौरान मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत हरि सिंह यादव, वीरेंद्र वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुधीर नारायण, संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments