Agra News: खबरें आगरा की....

_________________________________________
परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट ने मनाया स्थापना दिवस
आगरा, 30 मई। परशुराम विप्र जागृति ट्रस्ट ने प्रथम स्थापना दिवस इंद्रापुरम राजपुर चुंगी पर पदाधिकारियों, सदस्यों के साथ मनाया।
सर्वप्रथम पांच विद्वान पंडितों देवेंद्र शास्त्री, रमेश पुरी, बृजमोहन शास्त्री, उमाकांत उपाध्याय, राहुल पचौरी द्वारा हवन-पूजन किया गया। इसके उपरांत भगवान परशुराम एवं बांके बिहारी का भोग, आरती की गई। मनोज पाण्डेय ने वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया। समाज हित में कार्य कर रहे सदस्यों को भगवान परशुराम का चित्र देकर एवं अंगवस्त्र पहनाकर कर सम्मानित किया गया, जिसमें हरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, अमित शर्मा, कमलेंद्र शर्मा, संजय शर्मा रहे।
महासचिव संजय शर्मा सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा ललित नारायण शर्मा लेखा प्रभारी सुनील दत्त उपाध्याय सह कोषाध्यक्ष कमलेंद्र शर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि द्विवेदी, राजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
_________________________________________
कर अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंटस ने जताया रोष 
आगरा, 30 मई। टैक्सेशन बार एसोसिएशन एवम  चार्टर्ड एसोसिएशन के कर अधिवक्ताओं एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट की एक संयुक्त बैठक में आयकर अपीलीय अधिकरण में सयुक्त रूप से अधिकरण के अकाउंट मेंबर रमित कोचर की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया गया।
बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि कोई भी अधिवक्ता या टैक्स प्रैक्टिशनर्स इनकी कोर्ट में उपस्थित नहीं होगा। आयकर अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष से दिल्ली जाकर इस बारे में विरोध जता दिया गया है। बैठक में राजेन्द्र शर्मा, रूप किशोर अग्रवाल, अनिल सहगल, अनिल वर्मा, बृजेन्द्र सिंह बघेल, रजनी कांत, महेश अग्रवाल, सर्वेश वाजपेई, प्रार्थना जालान, राजेश मेलहोत्रा, सुशील माहेश्वरी उपस्थित थे।
_________________________________________
जल निगम की टंकी में डूबने से नाबालिग मजदूर की मौत
आगरा, 30 मई। जल निगम की पानी की टंकी में बृहस्पतिवार को नाबालिग मजदूर की डूबने से मौत हो गई। वह ठेकेदार के साथ वाल्व ठीक करने का कार्य कर रहा था। घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ी भदौरिया की है।
घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन पहुंच गए। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही की वजह से हादसा हुआ। बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराया जा रहा था। बेटा नाबालिग था। हादसा होने पर कर्मचारी भाग गए। मामले में पुलिस जांच कर ही है। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
गढ़ी भदौरिया में जल निगम ने पानी की टंकी का निर्माण कराया है। फैजाबाद की कंपनी ने निर्माण कार्य किया है। जनवरी में टंकी जल निगम संचालित कर रहा है। मगर, मेंटेनेंस कार्य की जिम्मेदारी निजी कंपनी के पास ही है।
एसीपी लोहामंडी ने बताया कि 15 दिन से टंकी के वाल्व से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। इस पर कंपनी की ओर से ठेकेदार रमेश के साथ बोदला का अजय कार्य कर रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर को अजय वाल्व ठीक करने के बाद पानी की टंकी पर गया था। वह टंकी में पैर फिसलने से गिर गया। किसी तरह के सुरक्षा उपकरण न होने के कारण बाहर नहीं आ सका। चार घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जल निगम के मुताबिक, वाल्व भूतल पर ही लगा होता है। इसके लिए टंकी पर जाने की जरूरत नहीं है। मजदूर क्यों टंकी पर गया था? इसकी जांच की जा रही है। पुलिस भी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है।
_________________________________________
बाल ब्लाटर, सुपर किंग्स, फायर बॉलर्स और बॉल बस्टर फाइनल में
आगरा, 30 मई। बास्केटबॉल प्रीमियर लीग के चौथे दिन एकता बॉल बस्टर ने अशोका प्ले मेकर्स को 40 - 26 से पराजित किया। वूमेन ओफ द मैच हर्षिता को दिया गया। दूसरे मैच में देवीराम फायर बॉलर्स ने डाबर चैंप्स को 31-18 से पराजित किया। वूमेन ऑफ द मैच जिज्ञासा को दिया गया।
तीसरे मैच में मामा फ्रेंकी बाल ब्लाटर ने 54-47 के स्कोर से मगन बुल्स को हराया।  मैन ऑफ द मैच मनीष वर्मा को दिया गया। चौथा मैच गायत्री सुपर किंग्स व ताज वॉरियर्स के बीच खेला गया, 65-54 के स्कोर से इस मैच को गायत्री सुपर किंग्स ने जीता। मैच के निर्णायकों में सचिनदत्त जोशी, राहुल सक्सैना, हरेन्द्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार, अयंत राणा, उमेश शाहू, आलोक कुमार, हिमाशू गुप्ता, पंकज कुमार, कन्हैया पाठक, परमजीत थे।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments