Agra News: खबरें आगरा की....

______________________________________
बिना अनुमति रोड कटिंग पर लाखों का जुर्माना
आगरा, 29 मई। नगर निगम के नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बिना अनुमति रोड कटिंग पर मैसर्स भारती एयरटेल पर तीन लाख, 68 हजार रुपये से अधिक का जुुर्माना लगाया है।
लोहामंडी जोन के अंतर्गत भावना क्लार्क इन होटल के पास सेक्टर नौ में केदार टायर्स के सामने मैसर्स भारती एयरटेल लिमिटेड द्वारा इंटरलाकिंग की सड़क को बिना अनुमति के काटकर अंडरग्राउंड केबल डाली जा रही थी। फर्म के द्वारा बिना अनुमति रोड कटिंग किये जाने के दृश्टिगत क्षतिगृस्त भाग के आगणन धनराशि रुपये 1,84,174 पर सौ प्रतिशत अर्थदंड आरोपित करते हुए रुपये 3,68348 अर्थ दंड लगाया गया।
पूर्व में भी इस कंपनी के द्वारा बेलनगंज और माल रोड पर होटल मान सिंह पैलेस के पास रोड कटिंग की गयी थी जिस पर इस कंपनी के खिलाफ संबंधित अभियंताओं द्वारा अर्थ दंड लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। 
इसके अलावा एफसीआई गोदाम के पास निर्माणाधीन आरसीसी नाले निर्माण की प्रगति धीमी पाये जाने और बिना सुरक्षा कार्य किये जाने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था पर एक लाख का जुर्माना लगाया है।
______________________________________
दस दिन को बंद की जाएगी आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर की एक लेन
आगरा, 29 मई। शहर में आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर कट पर बने फ्लाईओवर की एक लेन को दस दिन के लिए बंद किया जाएगा। इस फ्लाईओवर का एक्सपेंशन कई दिनों से टूटा हुआ है। जब यहां से वाहन निकलते हैं तो आवाज आती है। इसकी रिपयेरिंग की जानी है।
आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर कट पर बने फ्लाईओवर से हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं। सिकंदरा से खंदारी की तरफ आने वाले रोड पर फ्लाईओवर से जोड़ने वाला एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट गया है। करीब 12.50 मीटर के ज्वाइंट की दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वाहनों के गुजरने पर तेज आवाज हो रही है।
फ्लाईओवर के रोड को स्टील की प्लेट से जोड़ा जाता है, ज्वाइंट में दरारें आने लगी हैं। इसकी मरम्मत न होने पर दरार और बढ़ सकती है। मरम्मत के लिए फ्लाईओवर की सिकंदरा से खंदारी चौराहे वाली लेन को दस दिन के लिए मरम्मत कार्य के लिए बंद किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई की टीम डीसीपी ट्रैफिक से मुलाकात करेगी। मरम्मत के दौरान फ्लाईओवर की एक लेन बंद रहेगी और सर्विस रोड से वाहनों को निकाला जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक से बातचीत के बाद ही लेन को बंद करने की तिथि तय की जाएगी।
______________________________________
शहर में 1008 पौधे लगाएगी चाणक्य सेना 
आगरा, 29 मई। चाणक्य सेना ने शहर में बढ़ते तापमान को देखते हुए ऑक्सीजन बैंक योजना का शुभारम्भ किया, जिसके तहत चाणक्य सेना पूरे शहर में 1008 पौधे जगह-जगह लगाएगी।
इसी कड़ी में बुधवार को शाहगंज स्थित राजा हरीश चंद्र मोक्षधाम पर 11 पौधे लगाये गए। संस्था मन्दिर आदि अन्य स्थानों पर नये पौधे लगाने के साथ, जो पुराने मृत पौधे हो चुके हैं उनपर भी खाद पानी की व्यवस्था कर जीवित करने की व्यवस्था करेगी।
इस कार्यक्रम में राहुल चतुर्वेदी, चंद्रशेखर शर्मा, आशीष पाराशर, पवन समाधिया, लोकेश पाठक, संजय दीक्षित, अमित शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज उपाध्याय, कमल शर्मा, कैलाश मिश्र, विनोद शर्मा, रवि आदि उपस्थित थे।
______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments