Agra News: खबरें आगरा की....

कबाड़ के गोदाम में लगी आग
आगरा, 26 मई। ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में रविवार की दोपहर आग लग गई। शीघ्र ही लपटें तेज हो गईं और आसमान में दूर से ही धुआं दिखाई देने लगा। रहा है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।
ट्रांस यमुना क्षेत्र के शीतल विहार में रेलवे लाइन के किनारे कबाड़ का गोदाम है। इसी गोदाम में आग लगी। अग्निकांड में यहां रखा पूरा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि लगभग 250 गज में गोदाम बना हुआ है। आग की ऊंची लपटों और विकराल धुएं को देखकर लोगों में दहशत फैल गई।
______________________________________
पानी पीकर तख्त पर लेटा साधु फिर नहीं उठा
आगरा, 26 मई। फतेहपुर सीकरी-खानवा मार्ग पर रविवार को मोपेड से राजस्थान की ओर से आ रहे साधु धूप और गर्मी से बेहाल होकर एक दुकान पर रुक गए। पानी पीने के बाद वह वहीं लेट गए। लेटते ही उनकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लू और गर्मी से मौत होने की आशंका है।
ग्राम सिरौली के नगला बंजारा पर शेर सिंह की दुकान की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक साधु ने पानी मांगा। जिस पर उन्होंने पानी पिलाया। पानी पीने के बाद ही तख्त पर साधु लेट गया। पहले तो वह समझते रहे कि साधु सो रहा है। पर, कई घंटे बाद नहीं उठने पर उन्होंने जगाने की कोशिश की, तो वह मृत हो चुके थे। 
प्रधान नरेश कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस मोपेड के नंबर से शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
______________________________________
पहले मैक्स फिर भैंसों को चोरी कर भेजते थे अलीगढ़ 
आगरा, 26 मई। थाना छत्ता पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है, जो मैक्स गाड़ियां चोरी कर उनमें गांवों से भैंसे चोरी कर अलीगढ़ भेजते थे। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि विगत तीन अप्रैल को थाना छत्ता एक मैक्स गाड़ी चोरी हुई थी। थाना छत्ता में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली कि चोरी हुई मैक्स गाड़ी यमुना ब्रिज के पास से गुजर रही है। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मैक्स गाड़ी को रोका। गाड़ी में तीन लोग थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर कासगंज, मैनपुरी और बुलंदशहर के रहने वाले हैं। तीनों अभियुक्तों के पास से गाड़ी, तमंचा, कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे आगरा के पास के गांवों से रात में भैंसें चोरी करते थे। भैंसों को इसी तरह की चोरी की गाड़ियों में भरकर अलीगढ़ भेजते थे। अलीगढ़ में वर्तमान में स्लॉटर हाउस संचालित हैं। तीनों अभियुक्तों पर शहर से लेकर देहात के कई थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। थाना छत्ता पुलिस द्वारा अभियुक्तों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments