Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 25 मई। लेडी लॉयल हॉस्पिटल के परिसर में शनिवार को संकल्प की जलसेवा "प्याऊ" का शुभारंभ डॉ. रचना गुप्ता (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका), डॉ. नीलम रानी, डॉ. नीति सिन्हा, राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष-फेम) एवं मिनी फातिमा (नर्सिंग अधीक्षिका) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षिका ने कहा कि मानव जीवन के लिए भोजन से भी आवश्यक जल है। राजेश खुराना ने कहा कि इस भीषण गर्मी में यह सेवा साक्षात नारायण सेवा है। संकल्प के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि संकल्प विगत 12 वर्षों से लगातार विभिन्न जनोपयोगी स्थानों पर जल सेवा कर रहा है।
कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल, लिली गोयल, कार्तिकेय खंडेलवाल, रघु पंडित, अनिल शर्मा, मधु शर्मा, दिनेश शर्मा, धर्मवीर कौशिक,नमुकेश निर्वाणिया, मनोज गुप्ता आदि रहे।
______________________________________
आगरा, 25 मई। बीएड विभाग आगरा कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के चौथे दिन तम्बू निर्माण एवं बिना आग के भोजन का निर्माण कराया गया। निरीक्षण मुख्य अतिथि प्रो बसंत बहादुर सिंह, विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, आरबीएस कॉलेज, विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल वशिष्ट, आयुक्त स्काउट गाइड, डॉ रमा सिसौदिया विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय,आगरा कॉलेज ने किया गया।
शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किए गए प्रथम दिन विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, सिंहनाद आदि की जानकारी दी गयी, द्वितीय दिन विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी प्रदान की गई , तृतीय दिन विद्यार्थियों को हाइकिंग पर ले जाया गया और चतुर्थ दिन तंबू निर्माण एवं बिना आग के भोजन पकाने की कला का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में प्रो आरके श्रीवास्तव उपप्राचार्य, आगरा कॉलेज, प्रो केडी मिश्रा, प्रो केपी तिवारी, प्रीति माहेश्वरी, डा ममता सिंह, नीलम मिश्रा, डा प्रिया कुलश्रेष्ठ, सुषमा गोयल, डा रंजना, श्वेता पचौरी, डा विंध्येश्वरी प्रसाद सिंह, डा कल्पना शर्मा, आनंद शर्मा, राज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 25 मई। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा समाजसेवी प्रवीन सारस्वत की पुण्य स्मृति पर शनिवार को मानव प्याऊ और पशु पक्षियों के लिए पेयजल पात्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे द्वारा किया गया।
विजय शिवहरे ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पशु-पक्षियों को उनके पोषण की आवश्यकताओं के अनुसार उचित आहार भी प्रदान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, नकुल सारस्वत, महंत रावली मंदिर अभिषेक पाराशर, रघु पंडित, गब्बर राजपूत, पवन कुमार मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, सुषमा जैन पूर्व पार्षद, अनामिका मिश्रा, विपिन रावत, सुशील सारस्वत, सुषमा सारस्वत मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 25 मई। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश खुराना की अध्यक्षता में लवानिया पैलेस सिकंदरा में आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि विगत दिनों सिंधी बाजार में हुए भीषण अग्निकांड में 8/10 दुकानों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। फेम सिंधी बाजार के व्यापारियों के साथ सोमवार को जिलाधिकारी को उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंप कर आर्थिक मदद के लिए प्रार्थना करेगा। बैठक का संचालन महामंत्री ब्रजेश पंडित ने किया। बैठक में शिवम गर्ग, धर्मवीर कौशिक, मुकेश निर्वाणिया, प्रेम शर्मा, अमन कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments