Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 23 मई। नगर निगम में दलाल सक्रिय हैं। वह लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने का झांसा देकर अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत पर नगर आयुक्त ने प्रवर्तन दल को लगाया। बृहस्पतिवार को दल ने मुख्य गेट के पास पांच लोगों को पकड़ा। थाना हरीपर्वत पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का कोई शुल्क नहीं लगता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सत्यापन के बाद प्रमाणपत्र बन जाता है। मगर, काफी दिनों से नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को शिकायत मिल रही थी कि निगम में दलाल लोगों को झांसे में लेते हैं। प्रमाणपत्र जल्दी बनवाने का झांसा देकर रकम वसूलते हैं। प्रभारी अतिक्रमण डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने पांचों को थाना हरीपर्वत में ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पांच लोगों को निगम की टीम ने सौंपा था, तहरीर नहीं दी गई। इस पर सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह निगम में काम से आए थे।
________________________________________
आगरा, 23 मई। नई दिल्ली से आगरा के बीच प्रस्तावित वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ट्रायल जुलाई में संभावित है। रेलवे लोकल ट्रेन की तर्ज पर इसको चलाने की तैयारी कर रहा है।
वंदे भारत मेट्रो में 16 कोच होंगे और गति करीब 160 किमी प्रतिघंटा होगी। इस ट्रेन से दिल्ली से आगरा की दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी। अभी आगरा से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होकर गुजरती हैं। इसमें दो से तीन घंटे का समय लगता है।
संभावना जताई जा रही है कि वंदे भारत मेट्रो इंटरसिटी की जगह चलाई जाएगी। इसी के लिए पलवल से वृंदावन तक वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा कवच प्रणाली का परीक्षण भी किया था। ये सफल भी रहा था। नई ट्रेन चलने से रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा हो जाएगी। इससे यात्री डेढ़ घंटे में दिल्ली और आगरा के बीच सफर कर सकेंगे।
________________________________________
आगरा, 23 मई। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा गुरूवार को सतानंद शर्मा की स्मृति में आशियाना मार्केट के सामने जैन मंदिर रोड सेक्टर-6 पर पशु- पक्षियों के लिए दो प्याऊ और चार मानव प्याऊ लगाकर उनका शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, समाजसेवी राहुल चतुर्वेदी, पार्षद गौरव शर्मा, पार्षद संजू सिकरवार थे।
बढ़ती गर्मी और साथ ही बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर मीठे शर्वत का वितरण भी किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, नकुल सारस्वत, सुशील सारस्वत, सुषमा सारस्वत ने किया।
इस अवसर पर बसंत राम, पवन कुमार मिश्रा, विकास भारद्वाज, वरुण सिकरवार, दीना नाथ सिंह, आनंद जोशी, अरुण श्रीवास्तव, निक्की भगत, नितिन सिंह, कुनाल गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, डॉ प्रेम सिंह बघेल, नवीन गौतम, जयवीर सिंह, मुनेश, अभिषेक पाराशर उपस्थित रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments