Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
दवा मार्केट में औषधि विभाग का छापा 
आगरा, 20 मई। फौवारा स्थित दवा मार्केट में औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम ने एक थोक दवा की दुकान, मेडिकल स्टोर और दवा कंपनी के कैरी एंड फारवर्ड सीएंडएफ पर छापा मारा। टीम ने मेडिकल स्टोर से संदिग्ध दवाओं के आठ कार्टन सील किए। दो दुकानों से चार दवाओं के नमूने भी लिए गए।
सहायक औषधि निरीक्षक अतुल उपाध्याय ने बताया कि शनिवार को फौवारा स्थित खिन्नी गली में छापा मारा गया। यहां शिव मेडिकोज पर 90 प्रतिशत रैक खाली थी। यहां आठ कार्टन दवाओं के रखे हुए थे। दुकान पर जो कर्मचारी मिला, उससे बिल दिखाने को कहा गया। वो बिल नहीं दिखा पाया। संचालक आलोक गुप्ता शहर से बाहर थे। दवाओं के कार्टन में 13 तरह की दवाएं थीं। इनमें पांच तरह की नारकोटिक्स की दवाएं थीं। इन आठों कार्टन को सील कर दिया गया। इसके बाद मुबारक महल स्थित हर्षित मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा गया। टीम ने यहां पांच तरह की दवाओं के बिल मांगे, जो उपलब्ध नहीं कराए गए। यहां से दो दवाएं बेटनोवेट एन और लोमोटिल के नमूने लिए गए। गांधी नगर स्थित तीन दवा कंपनियों के सीएंडएफ से एरनफे एक्सटी टैबलेट के नमूने लिए गए।
_________________________________________
प्रो एनएस चौहान स्मृति सेमिनार हॉल का लोकार्पण 
आगरा, 20 मई। आगरा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में प्रो एनएस  चौहान की स्मृति में निर्मित सेमिनार हॉल  का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला ने की। 
इस सेमिनार हॉल को आकार देने में मुख्य भूमिका आगरा के रोटरी क्लब की रही, जिसमें रोटेरियन रामशरण मित्तल, प्रबंधक माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कक्ष सौंदर्यीकरण में योगदान दिया गया। कार्यक्रम में शरद चंद्र, राकेश जैन, प्रो. राजीव लोचन भारद्वाज ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रचना सिंह, डॉ. शिव कुमार सिंह, प्रो. जय प्रकाश तथा प्रो.अंशु चौहान ने किया। संचालन डॉ. दीपाली सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. पूनम चांद ने किया। कार्यक्रम में सुनील कपूर, सुरेंद्र जैन मंचासीन रहे। 
मुकेश चतुर्वेदी, राम मोहन कपूर , शक्ति स्वरूप गोयल, आरती मल्होत्रा, आशीष कुमार, विजय कृष्ण अग्रवाल,  विष्णु शरण मेहरा, दिगंबर सिंह धाकरे, डॉ अपर्णा पोद्दार, डॉ शादा जाफरी, डॉ तनवीर कंवर, प्रो सुनीता रानी घोष, प्रो अमित अग्रवाल, डॉ चंद्रवीर सिंह, प्रो बीके शर्मा, डॉ अमित रावत, प्रो गौरांग मिश्रा, डॉ श्याम गोविंद सिंह, डॉ अनुराधा नेगी, प्रो आशीष, प्रो सुनीता गुप्ता तथा डॉ संध्या अग्रवाल, डा दिव्या, डा नीता आदि उपस्थित रहे। 
_________________________________________
"शिक्षक छात्र एवं पत्रकार सम्मान समारोह"
आगरा, 20 मई। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार डॉ अजय कुमार शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर " शिक्षक छात्र एवं पत्रकार सम्मान समारोह" होगा। यह कार्यक्रम डॉ अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 22 मई को सुबह 10:30 बजे से प्रातः डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में होगा। यह जानकारी उनके पुत्र बृजेश शर्मा एडवोकेट  ने दी।
_________________________________________
सेंट एंड्रयूज और सेंट कोनरेड का ट्रॉफी पर कब्जा
आगरा, 20 मई।  यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप आगरा जिला बास्केटबॉल में आयोजित जिला स्तरीय  बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आज फाइनल एवं तीसरे स्थान की मैच खेले गए।
बालक वर्ग फाइनल में सेंट एंड्रयूज  ने गायत्री पब्लिक स्कूल को 29- 13 से हराकर ट्रॉफी में कब्जा किया सेंट एंड्रयूज की ओर से कौशल भारत राज ने अंक बनाए। गायत्री की ओर से यशपाल ने अच्छा खेल के प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग मे फाइनल में सेंट कानरेड ने गायत्री पब्लिक स्कूल को 29-25 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। सेंट कानरेड की ओर से वैष्णवी यादव, तिरशा शांभवी स्तुति आराध्य और गायत्री की ओर से दीक्षा सौम्या रितिका का खेल सरहानीय रहा।
तीसरे स्थान के मैच में बालिका वर्ग में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट सिकंदरा ने सेंट जॉर्जस यूनिट 2 को 23:20 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैच की मुख्य अतिथि डॉ रजना बंसल, डॉ डी वी शर्मा पूनम सचदेवा थी।
 _________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments