Agra News: खबरें आगरा की...

____________ ___________ ___________ ______
कल्याण फाउंडेशन ने किया नारी शक्ति सम्मान 
आगरा, 18 मई। कल्याणम फाउंडेशन का सातवां स्थापना दिवस और नारी शक्ति सम्मान समारोह होटल पी.एल. पैलेस में आयोजित किया गया। दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि मधु बघेल व विशिष्ट अतिथि अमिता शर्मा ने किया। 
मुख्य अतिथि मधु बघेल ने कहा कि संस्था जमीन से जुड़कर गली-गली में अपना योगदान दे रही है जो काफी सराहनीय है। संरक्षिका रजनी भार्गव ने भी आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम संजोयक सीमा शर्मा ने सभी का स्वागत किया। सचिव अलका भार्गव ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। सह संयोजिका प्रमिला डंग ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। 
कार्यक्रम में इनको मिला सम्मान 
रीतू वर्मा (माधुरी अस्थाना मेमोरियल नारी शक्ति सम्मान)। अंशु माहौर (शिखर मेमोरियल अवार्ड, शिक्षा के क्षेत्र में)। वर्तिका दीक्षित (कल्याणम नारी शक्ति अवार्ड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ)। श्वेता पारस (कल्याणम नारी शक्ति अवार्ड, कुश्ती के क्षेत्र में)। रेखा गुप्ता (कल्याणम नारी शक्ति अवार्ड, महिलाओं की आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में)। अंशु भार्गव (कल्याणम कर्मठ नारी शक्ति अवार्ड, संस्था में उत्कृष्ट कार्य हेतु)। दुर्गेश माहौर (कल्याणम कर्मठ नारी शक्ति अवार्ड, संस्था में उत्कृष्ट कार्य हेतु)। 
कार्यक्रम में रत्ना अस्थाना, अंशु भार्गव, भावना अस्थाना, रेनू मेहता, डॉ अनीता भारद्वाज, डॉ सीमा सिंह, मनीषा सोनी, लीना बजाज, अंजना असीजा, मीनू भार्गव, दुर्गेश माहौर, अल्पा भार्गव, एकता भार्गव, डॉ गरिमा गुप्ता आदि ने भागीदारी की।
________________________________________
लिटिल इप्टा शिविर का रंगारंग समापन
आगरा, 18 मई।  आगरा इप्टा के बैनर तले आयोजित 45वें लिटिल इप्टा शिविर का रंगारंग समापन समारोह हुआ। लिटिल इप्टा के संरक्षक सुरेश चंद्र गुप्ता को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शिविर में भाग लेने वाले 30 से अधिक बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
उद्घाटन सत्र में लिटिल इप्टा के मुख्य निर्देशक दिलीप रघुवंशी ने 1976 से चलने वाले लिटिल इप्टा के शिविरों का उल्लेख किया। अध्यक्ष एम. एल. गुप्ता, संयोजक सुबोध गोयल ,सुमित विभव ,मनीष राय, कुमकुम रघुवंशी ने भी अपने विचार रखे। प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन हेतु हेमलता गोयल स्मृति पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट सभी प्रतिभागियों को वितरण किया गया । दो बच्चों खुशी एवम जय कुमार को विशेष पुरस्कार दिया गया।
संचालन दिलीप रघुवंशी ने किया। प्रतिभागियों में खुशी (टी), वर्षा, अंकित, खुशी (सी), विशाल, नत्या, पल्लवी, खुशी (ओ), पार्वती, रविन्द्र, सरिता, राधिका, सोनम, नीरेश, दिव्यांशी, कार्तिक, डेविड, जानकी, राजकुमारी, शालिनी, नैंसी, साधना, उजाला, खुशी (एन), मुस्कान व जयकुमार प्रमुख रहे।
________________________________________
जीएसटी सर्च, सर्वे एवं जब्ती के नियमों को समझाया
आगरा, 18 मई। नेशनल चैम्बर भवन में जीएसटी सर्च, सर्वे एवं जब्ती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीए आलोक फरसैया ने जीएसटी सर्च, सर्वे एवं जब्ती के नियम कानूनों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में टैक्सेशन बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोनाल अग्रवाल ने उच्च न्यायालयों के निर्णयों का हवाला देते हुए नियमों की जानकारी दी। चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि संगोष्ठी उद्यमी एवं व्यापारियों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया। गोष्ठी में चैंबर के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
________________________________________
गायत्री और सेंट कोनरेड बालिका वर्ग के फाइनल में 
आगरा, 18 मई। जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर आयोजित आगरा यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार  है। 
बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 में सेंट जॉर्जज यूनिट 2 को 28 =13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में गायत्री पब्लिक स्कूल ने शिवालिक कैंब्रिज स्कूल को 33 =16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट एंड्रयूज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 54=16 से हराकर  सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौथे  क्वार्टर फाइनल में सेंट कॉन्रेड ने सेंट पीटर्स को 37=31 से हराया।
बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में सेंट कॉनरेड ने सेंट जॉर्जज यूनिट 2 को 19=7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि बालिका वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में  गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेंट फ्रांसिस स्कूल सिकंदरा को 35= 12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
निर्णायक शैलेन्द्र सोनी,मनीष वर्मा, आशीष वर्मा ,अयंत राणा, हरेंद्र प्रताप शर्मा ,हिमांशु गुप्ता, वैशाली ,पंकज ,कन्हैया पाठक शुभम चौरसिया,उमेश साहू थे। मुख्य अतिथि डा हरी सिंह आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ,आगरा वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव हरदीप सिंह हीरा थे। संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया। 
________________________________________
पक्षियों के लिए कुण्डली और दाने का वितरण 
आगरा, 18 मई। पक्षियों के लिए शनिवार को श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने आवास विकास में आमजन को मिट्टी के कुण्डली (सकोरे) और दाना बीज निःशुल्क वितरित किए। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा शर्मा, संजू शर्मा पूर्व पार्षद, विकास भारद्वाज थे। अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि मिट्टी के कुंडली  और दाने का वितरण करने का मकसद पशु पक्षियों की भूख प्यास मिटाना है।
इस दौरान युवा अध्यक्ष नकुल सारस्वत, आलोक कुलश्रेष्ठ, दिलीप सिंह, मनीष कुमार सिंह, गब्बर राजपूत, अरुण श्रीवास्तव, नवीन खुबानी, कुसुम सक्सेना, गीता यादव, काजल, शंकर लाल, दीपक, शालिनी आदि मौजूद रहे।
________________________________________
बंदरों के हमले में छत से गिरकर मौत
आगरा, 18 मई। बंदर के हमले के कारण छत से गिरे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक 52 वर्षीय शाहिद आटो चालक था और यमुना पार के शाहदरा क्षेत्र का निवासी था। 
शुक्रवार शाम को छत पर बंदरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया जिसके कारण यह छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान शाहिद की मौत हो गई।
यमुना पार के स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बंदरों का आतंक है। लोगों ने छत पर जाना बंद कर दिया है। कई बार बच्चे भी इनके हमले में घायल हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम की ओर से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
________________________________________
बाबरपुर में अपनी ढाई सौ एकड़ भूमि खाली कराएगा नगर निगम
आगरा, 18 मई। नगर निगम बाबरपुर में अपनी ढाई सौ एकड़ भूमि को खाली कराएगा। इस भूमि पर लोगों ने कच्चे एवं पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने उक्त भूमि का तकनीकि सर्वे कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। सर्वे कराने के उपरांत निगम यहां से अवैध कब्जे हटाने के लिए कार्रवाई करेगा।
नगरायुक्त ने शनिवार की दोपहर इस भूमि का निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व वे खतैना स्थित नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। नाले की सफाई चल रही थी। उसमें चमडे़ की कतरन भरी थी। नाले से निकल रही सिल्ट को हटाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सिल्ट के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके बाद वे ट्रांसफर स्टेशन राजनगर को देखने पहुंचे। वहीं स्थित फ्लावर प्लांट को देखने पहुंचे वहां की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संचालन कर्ता फर्म इंडियन एग्रो को इसे ठीक से चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर तीन दिन में स्थिति में सुधार न हो तो इनका अनुबंध निरस्त कर दिया जाए। राजनगर रेलवे लाइन के पास नाले पर किये गये अतिक्रमण को दो दिन में हटाने के निर्देश भी उन्होंने दिये। तोता का ताल पर राजामंडी स्टेशन के पीछे स्थित नाले का भी उन्होंने निरीक्षण किया। रवि हॉस्पीटल के नीचे बनी नाले की पुलिया की सफाई के भी निर्देश उन्होंने दिये। मदिया कटिया रोड पर हरित बेल्ट की सफाई कराने के भी निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहायुक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिषासी अभियंता रविन्द्र कुमार सिंह, जोनल अधिकारी लोहामंडी अखिलेश, जेडएसओ राजीव बालियान भी रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments