Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 17 मई। युवाओं के बीच नशा मुक्त भविष्य को बढ़ावा देने के जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को पंचशील इंटर कॉलेज, नगला भवानी में आयोजित किया गया, जिसमें नशे के खतरों पर जोर दिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई। विमल कुमार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे नशीले पदार्थ मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उपदेश कुमार ने नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों को समझाया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और सामुदायिक हस्तियों की सक्रिय भागीदारी रही।
सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान ने बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई। विमल कुमार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे नशीले पदार्थ मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उपदेश कुमार ने नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों को समझाया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और सामुदायिक हस्तियों की सक्रिय भागीदारी रही।
_______________________________________
आगरा, 17 मई। सुल्तानगंज की पुलिया सर्विस रोड पर नव ज्योति मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के पास स्थित एक प्याऊ में शुक्रवार की सुबह आग लग गई, कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होती गई। प्याऊ पर एक बुजुर्ग महिला पानी पिला रही थी, उन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह प्याऊ से बाहर निकाला। आग के कारण सर्विस रोड पर जाम भी लग गया।
_______________________________________
आगरा, 17 मई। नेशनल चैम्बर भवन में हुई बैठक में स्थानीय एयरपोर्ट पर यात्री व्यवस्थाओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों के डेढ घंटा पूर्व पहुंचने पर भी आगरा एयरपोर्ट पर उन्हें प्रवेश द्वार अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं दी जाती है। दो घंटे पूर्व बुलाया जाता है। प्रवेशद्वार पर यात्रियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। यह एयरपोर्ट वायु सेना के अधिकार क्षेत्र में होने के कारण यात्री प्रवेश द्वार से एयरलाइंस की बसों द्वारा ही एयरपोर्ट तक जाते हैं। इन बसों द्वारा यात्रियों से 50 रुपये प्रति यात्री अलग से किराया वसूला जाता है।
पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा से उड़ानों को बढ़ाने के स्थान पर बंद किया जा रहा है। छह में से केवल तीन उड़ानें ही संचालित हैं। यह सौतेला व्यवहार है। चैम्बर इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं नागर विमानन मंत्री को पत्र लिखेगा। बैठक में मनोज गुप्ता, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, सचिन अग्रवाल, नारायण बहरानी उपस्थित थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments