Agra News: खबरें आगरा की...

ब्राह्मण परिषद ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
आगरा, 16 मई। ब्राह्मण परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात कर उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में एटा जिले में ब्राह्मण समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर विरोध जताया गया और प्रकरण की पुनः निष्पक्ष जांच करवाकर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मुकदमे को एक्सपंज करने की मांग रखी। एटा में भगवान श्री परशुराम की शोभायात्रा निकालने के बाद यात्रा मार्ग परिवर्तन के कारण स्थानीय पुलिस से विवाद के बाद पुलिस ने शोभायात्रा के 10 नामजद एवं एक अज्ञात को अभियुक्त बना मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मंडलायुक्त ने ब्राह्मण परिषद की मांग को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान में देने के लिए आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में ब्रह्मदत्त शर्मा, पंकज मिश्रा, राहुल चतुर्वेदी, ब्रजेश पंडित, सुनीलदत्त शर्मा, रघु पंडित, विनोद शर्मा, हैप्पी पंडित शामिल रहे।
_______________________________________
बिना लाइसेंस चल रहा पेट्रोल पंप सील
आगरा, 16 मई। तहसील एत्मादपुर में बिना लाइसेंस के चल रहे एक पेट्रोल पंप को सील किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पेट्रोल पंप पर यह कार्रवाई की गई है। यहां से दो हजार लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया गया। 
जिला पूर्ति अधिकारी को सूचना मिली कि तहसील एत्मादपुर के गांव हसनजहांपुर में बिना लाइसेंस के पेट्रोल पंप चल रहा है। संचालक धर्मवीर है। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने वहां पहुंचकर पेट्रोल पंप को सील कर दिया। आरोपी संचालक धर्मवीर मौके से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ थाना बरहन में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
_______________________________________
हॉकी खिलाड़ियों के टेस्ट 
आगरा, 16 मई। जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने हॉकी खिलाड़ियों को सूचित किया है कि जनपद के जो पुरुष / महि‌ला खिलाड़ी जून के प्रथम सप्ताह में होने वाले टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, अपना फॉर्म भरकर 25 मई तक जमा करा सकते हैं। तथा जो एम्पायर अपना कार्ड रिन्यू या अपग्रेड कराना चाहते हैं वह भी फार्म भर सकते है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिये डा जयशंकर यादव (टैकनिकल चेयरमैन आगरा हॉकी संघ), कु. मधु (राष्ट्रीय हॉकी अंपायर) या सचिव संजय गौतम सचिव से फोन 8218501391 पर संपर्क कर सकते हैं।
________________________________________
यमुना ब्रिज मालगोदाम को 50 दिन बन्द करने के निर्णय का विरोध 
आगरा, 16 मई। नेशनल चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में में एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे मंडल प्रबंधक से मिला और यमुना ब्रिज माल गोदाम को माल की लोडिंग अनलोडिंग के लिए 50 दिन तक अस्थाई रूप से बन्द किए जाने के निर्णय पर विरोध जताया। उन्होंने सुझाव दिया कि कुबेरपुर पर रेलवे लाइन नं. 2 को रनिंग लाइन से जोड़ने के लिए कुबेरपुर पर साइडिंग का काम बन्द करके यमुना ब्रज माल गोदाम पर चालू रखा जाये और जैसे ही कुबेरपुर पर कार्य पूरा हो जाता है तब इन दोनों स्टेशनों पर रेकों की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य प्रारम्भ किया जाये। 
रेलवे अधिकारियों ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मनोज गुप्ता, रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एस. एन. अग्रवाल सम्मिलित थे। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments