Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 15 मई। थाना जगदीशपुरा के विनय नगर में नकाबपोश चोर एक व्यस्त सड़क पर खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। इससे पहले चोरों ने रेकी। वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
विनय नगर के रहने वाले नरेंद्र करमचंदानी ने अपने घर के सामने पेड़ के नीचे बाइक खड़ी की थी। सुबह लगभग 11:30 बजे एक युवक घर के सामने सड़क से गुजरा। उसने चेहरे को सफेद कपड़े से ढका हुआ है। सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकॉर्डिंग में दिख रहा है कि नकाबपोश सड़क पर दो चक्कर काटता है। पहले बाइक के पास जाता है, फिर लोगों को आता देख आगे चला जाता है। एक दूसरी बाइक पर उसका साथी सफेद कपड़ों में है। जिससे नकाबपोश खड़ा होकर बात करता है। फिर बाइक के पास जाकर एक झटके में उसका लॉक तोड़ता है और बाइक चलाकर चला जाता है।
नरेंद्र करमचंदानी जब घर से बाहर आते हैं तो बाइक नहीं दिखती। सीसीटीवी चेक करने पर सच्चाई सामने आई। उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है।
________________________________________
बीआईएस के सम्बन्ध में हर 15 दिन में होगा तकनीकी सत्र, जूता बनाने की कला सिखाने के लिए खोले जायेंगे केंद्र
आगरा, 15 मई। नेशनल चैम्बर भवन में जूता एवं जूता घटक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जूता एवं जूता घटक से सम्बन्धित उद्योग एवं व्यापार से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर विचार विमर्श किया गया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान बीआईएस लैब की अहम समस्या है। स्थानीय निजी टेस्टिंग लैब - स्लीन ओवरसीज के निशेष अग्रवाल द्वारा 15 प्रतिशत की छूट चैम्बर सदस्यों को दिये जाने की घोषणा की गयी। प्रकोष्ठ चेयरमैन चंद्र मोहन सचदेवा ने सरकार से मांग की कि बीआईएस नियम के सम्बन्ध में उद्यमियों में जागरुकता उत्पन्न की जाये। छोटे जूता उद्यमियों को बीआईएस से छूट प्रदान की जाये।
राजेन्द्र मगन और चन्द्र प्रकाश दौलतानी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा में जूतों के छोटे उद्योग बहुत ही महत्वपूर्ण हैं किन्तु जूते बनाने वाले तकनीकी कारीगरों की कमी होती जा रही है। सुझाव दिया कि जगह-जगह तकनीकी सेंटर खोले जाएं और अवकाश के दिन बस्तियों से बसों द्वारा कारीगरों के आश्रित बच्चों को स्कूल में अनुभवी तकनीकी व्यक्तियों से जूता बनाने की शिक्षा दिलाई जाये। ऐसे बच्चों को लाने, ले जाने व शिक्षा दिलाने का पूरा खर्चा जूता उद्यमियों द्वारा ही वहन किया जाये।
बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और अम्बा प्रसाद गर्ग, नितिन झामनानी, संजय अरोड़ा, समीर धींगरा, रोहित ग्रोवर, चन्द्रवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
________________________________________
आगरा, 15 मई। सड़कों पर 40 प्रतिशत वाहन बिना बीमा के चल रहे हैं। यह खुलासा केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लम्बित रिट याचिका सिविल सं0 295 वर्ष 2012 में वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन द्वारा प्रस्तुत याचिका सं. 202442 वर्ष 2023 में कही है जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा बताया गया कि सड़क हादसों में जो मोटर वाहन लिप्त होते हैं उनमें ई-डिटेल्ड एक्सीडेन्ट रिपोर्ट (ई-डीएआर) के डेटा के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत वाहनों के पास ही थर्ड पार्टी बीमा होता है। इसका परिणाम यह है कि यदि आपका ऐसे 40 प्रतिशत वाहनों में से किसी वाहन से हादसा हो जाता है तो आप बीमा कम्पनी से कोई राशि नहीं ले सकते हैं बल्कि वाहन मालिक के खिलाफ ही आपको मुकदमा लड़ना होगा और उसी से क्षतिपूर्ति वसूलनी होगी जो एक कठिन प्रक्रिया और समस्या होगी।
अधिवक्ता जैन द्वारा सुप्रीम कोर्ट में मोटर वाहन अधिनियम की धारा-136ए के अनुसार यातायात नियमों के अनुपालन के लिए वाहनों की इलैक्ट्रोनिक मॉनिटरिंग हो की याचिका दायर की हुई है जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि इलैक्ट्रोनिक केमरों के द्वारा जब किसी वाहन को चैक किया जाये तो यह भी देखा जाये कि उसका थर्ड पार्टी बीमा है या नहीं और यदि बीमा नहीं है तो उसका चालान किया जाये।
________________________________________
आगरा, 15 मई। थाना एत्माद्दौला अंतर्गत यमुना पुल से एक ऑटो रिक्शा चालक ने बुधवार को यमुना में छलांग लगा दी। चालक की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। बताया गया है कि रात को ऑटो चालक का पत्नी से फोन पर बात करने को लेकर विवाद हो गया था।
पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक रहीस ईदगाह बस स्टैंड के पास रहता है। सुबह वह घर से ऑटो लेकर निकाल था। दोपहर में यमुना पुल पर पहुंचा। वहां पर अपना ऑटो रिक्शा खड़ा किया। इसके बाद यमुना में छलांग लगा दी। लोगों ने उसे कूदते हुए देखा। उसे बचाने के लिए शोर मचाया। चालक के यमुना में कूदने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से चालक की तलाश में जुटी है। चालक के परिजन भी आ गए हैं। बताया गया है कि मंगलवार रात को रहीस फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसको लेकर पत्नी आसमा ने उसको टोका। इस पर दोनों के बीच में विवाद हो गया था। माना जा रहा है कि विवाद के चलते ही ऑटो रिक्शा चालक ने यमुना में छलांग लगाई है।
________________________________________
आगरा, 15 मई। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) सिरौली, मलपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आवासित बालकों के आवास कक्ष, भोजनशाला, साफ सफाई वहां उपलब्ध आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर उपस्थित बालकों से बातचीत कर उनको देय सुविधाओं व समस्याओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली।
निरीक्षण में बताया गया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) में कुल 166 बच्चे आवासित हैं जिसमें 05 जनपदों यथा जनपद आगरा के 52, अलीगढ़ के 42, कासगंज के 34,फिरोजाबाद के 27, एटा के 09, कानपुर देहात तथा फर्रुखाबाद का 01- 01 बच्चा आवासित है। जिलाधिकारी ने किशोर गृह के भवन का भौतिक निरीक्षण में पाया कि भवन की दीवारों से रंगाई- पुताई व जगह जगह से प्लास्टर झड़ रहा है तथा खिड़कियां, शौचालय, टाइल्स अन्य सौंदर्यीकरण तथा व्यवस्थाओं का लो लेवल मेंटीनेंस है, जिलाधिकारी द्वारा रंगाई-पुताई तथा प्लास्टर के कराए गए कार्य के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि एक वर्ष पूर्व ही मरम्मत का कार्य कराया गया है।लापरवाही व उचित रखरखाव न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा प्रभारी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई तथा डीपीओ को नोटिस जारी करने तथा 07 दिन में जवाब देने व शासन को पत्र भेजने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने भोजनशाला और आवासीय कक्षों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी व सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 15 मई। पड़ोसी जनपद एटा में परशुराम भगवान की शोभायात्रा निकालने वाले ब्राह्मण समाज के आयोजकों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके विरोध में जिले की संस्था चाणक्य सेना ने बुधवार को एडीजी पुलिस को ज्ञापन देकर मुकदमा वापस लिए जाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राहुल चतुर्वेदी, पवन समाधिया, कैलाश मिश्रा, कमल शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा और अमित शर्मा आदि शामिल थे।
ब्राह्मण परिषद के मंत्री ब्रजेश पंडित ने भी कहा है कि इस मामले को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल आगरा कमिश्नर को फतेहाबाद रोड स्थित कार्यालय पर ज्ञापन देगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments