Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 14 मई। आगरा कालेज में जंतु विज्ञान विभाग और मनोविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आगरा कॉलेज के पूर्व छात्र कौशल नारायन शर्मा थे। मुख्य अतिथि ने कालेज के अपने अनुभव साझा किये एवं अपनी खट्टी मीठी यादो को ताजा करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो अमिता सरकार ने समारोह की महत्वता को समझाते हुए छात्रों का प्रोत्साहन किया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रचना सिंह ने डॉ सुधि सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनका लगाव अपने रीसर्च और स्टूडेंट से रहा, तत्पश्चात प्रो गीता माहेश्वरी ने छात्रों को नकारात्मक विचारों से उभर कर सकरात्मक जीवन जीवन की ओर अग्रसर होने की सीख दी। उपप्राचार्य प्रो आर के श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। लवीना खेमवानी को पं गंगाधर शास्त्री पुरुस्कार,अंजलि वर्मा को डॉ सुधि सिंह मेमोरियल अवार्ड दिया गया, माँ शारदे अवार्ड निखिल अग्रवाल को मिला। माँ वगीशा अवार्ड चारु रावत को, वागदेवी पुरुस्कार खुशी मित्तल, अविका राजे एवं मानसी श्रीवास्तव को मिला। संचालन डा सोनल सिंह ने किया। डा अचिंत वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
________________________________________
आगरा, 14 मई। सिटी बसों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। शहर के 15 रूटों पर चलने वाली सिटी बसों के किराये में दो रुपये की कमी होने जा रही है। आगरा-मथुरा सिटी बस सेवा प्रशासन ने किराया स्लैब में बदलाव करने की तैयारी कर ली है। इससे शहर के करीब 20 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा मिलेगा।
शहर में 15 रूटों पर 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है। शहर में सफर कराने वाली इन बसों में हर दिन करीब 20 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। बीते माह आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने आगरा-मथुरा सिटी बस सेवा की समीक्षा की थी और बस के किराए में राउंड फिगर करने पर जोर दिया था।
नया किराया और स्लैब
शून्य से चार किमी तक किराया 10 रुपये
चार से सात किमी तक 15 रुपये
सात से 10 किमी तक 20 रुपये
10 से 13 किमी तक 25 रुपये
13 से 16 किमी तक 30 रुपये
16 से 20 किमी तक 35 रुपये
20 से 24 किमी तक 40 रुपये
24 से 30 किमी तक 45 रुपये
30 से 36 किमी तक 50 रुपये
36 से 42 किमी तक किराया 55 रुपये होगा
________________________________________
आगरा, 14 मई। भारतीय वायुसेना ने बुधवार को यहां हवाई जहाज से पोर्टेबल हॉस्पिटल भीष्म को एयरड्रॉप किया। यह अपनी तरह का पहला ऐसा परीक्षण है जिसमें एयर फोर्स ने हॉस्पिटल क्यूब्स को जहाज से नीचे गिराया गया। इमरजेंसी में ये पोर्टेबल हॉस्पिटल बेहद काम आ सकते हैं और इन्हें एयरड्रॉप करके कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रोजेक्ट भीष्म को स्वास्थ्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। भीष्म (बैटलफील्ड हेल्थ इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज) प्रोजेक्ट के तहत न केवल भारत में, बल्कि विदेश में भी प्राकृतिक आपदाओं, मानवीय संकटों या शांति और युद्ध के समय में भी तेजी से तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है। इस दौरान तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए भीष्म पोर्टेबल हॉस्पिटल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार इस मोबाइल क्यूब हॉस्पिटल में 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है। इन मॉड्यूलर मेडिकल यूनिट्स को दूरस्थ या आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तेजी से तैनात करने के लिए डिजााइन किया गया है जो चुनौतीपूर्ण माहौल में भी चिकित्सा सहायता देने में मदद करते हैं।
________________________________________
आगरा, 14 मई। जिले में एक हजार से 1500 लोगों की क्षमता वाला इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। इसका ले-आउट मंगलवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्तुत किया गया। कमिश्नर ने इस इंडोर स्टेडियम में एक हजार से 1500 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ इंडोर स्टेडियम का ले आउट री-डिजायन करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी, नगर निगम के कार्यों, सिटी बस एवं सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक में स्मार्ट कैमरों की दिक्कतों पर भी चर्चा हुई।
लघु सभागार में कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इंडोर स्पोर्ट्स फेसिलिटी, हॉल, हॉकी स्टेडियम और पार्किंग की समीक्षा की गई। बताया गया कि स्टेडियम में लगभग 300 लोगों के बैठने की क्षमता है। कमिश्नर ने इसकी क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। क्वीन मैरी लाइब्रेरी सदर के दोबारा निर्माण के प्रस्ताव को फाइनल किया। आचार संहिता खत्म होने के बाद इस प्रस्ताव की निविदा इत्यादि संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
आईटीएमएस की समीक्षा में अवगत कराया गया कि स्मार्ट कैमरों से विगत एक महीने में 33 हजार से अधिक चालान जनित किए गए हैं। लेकिन यातायात उल्लघंन के दर्ज मामलों के सापेक्ष जनित चालानों का प्रतिशत अभी भी बहुत कम है। इस पर एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद द्वारा अवगत कराया गया कि कंट्रोल रूम में चालान जनित करने वाले कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है। वहीं कई स्मार्ट कैमरों के सामने पेड़ व बैनर आ रहे हैं जिससे प्रॉपर डाटा नहीं मिल रहा है। पेड़ों की प्रूनिंग करने तथा बैनरों को हटाने, प्रतिमाह लगभग एक लाख चालान जनित करने का लक्ष्य दिया गया। सेफ सिटी की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर कंट्रोल सेंटर में तैनात करने के निर्देश दिए।
________________________________________
आगरा, 14 मई। जेल से छूटने के बाद एक बार फिर दबंगों ने अपनी पुरानी रंजिश निकालने के लिए अपनी दबंगई का नमूना पेश कर दिया। दबंगों ने ठेल लगाने वाले युवक को बेरहमी से पीटा। उसे बचाने के लिए आए लोगों को भी नहीं बख्शा। घायल अवस्था में तीन लोगों को आगरा के जिला अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला व्यापारियन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अकील और मोहशिम क्षेत्र में खिचड़े की ठेल लगाते हैं। आरोप है कि मंगलवार को ठेल पर काले, फकीरा, सोनू, भोलू और शब्बीर आ गए। इन्होंने पहले गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जो भी दोनों को बचाने के लिए आया, उन्हें भी दबंगों ने नहीं बख्शा। खून से लथपथ उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और फिर मेडिकल करने के बाद घर भेज दिया।
पीड़ित ने बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है। लगभग छह महीने पहले भी दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद उनको सजा हुई थी और वो जेल गए थे। लेकिन, जेल से छूटने के बाद उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर जानलेवा हमला कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments