Agra News: खबरें आगरा की....
मां पीताम्बरा देवी का प्राकट्य उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह 15 को, वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में होगा समारोह
आगरा, 13 मई। वजीरपुरा स्थित सीताराम और मां पीतांबरा मंदिर में 15 मई को मनाया जाएगा। समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन सोमवार को किया गया।
मंदिर महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मां पीतांबरा का प्रकाट्य हुआ था। अशाेक उपाध्याय और मनीष अग्रवाल ने बताया कि उत्सव का आरंभ प्रातः अभिषेक से होगा। माता के विग्रह का पंचगव्य, पंचामृत, फलामृत, इत्र आदि से अभिषेक होगा। प्रातः दस बजे 5001 आहुतियों के साथ हवन एवं फूल बंगला सजेगा। दोपहर तीन बजे से प्रसादी का वितरण होगा। सायं सात बजे श्रीजी बैंड द्वारा आरती होगी। रात्रि नौ बजे आतिशबाजी के साथ उत्सव का समापन किया जाएगा।
आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर अशाेक उपाध्याय, अजय उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, मुकेश शर्मा, कृष्णा मिठास, पंकज शास्त्री, मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आयुष, हनी, बॉबी, प्रदीप सैनी आदि उपस्थित रहे।
चार सौ साल पुराना है मंदिर
वजीरपुरा स्थित सीताराम लगभग चार सौ साल पुराना है। मंदिर में देवी पीतांबरा के विग्रह की स्थापना वर्ष 2021 में की गयी थी। इससे 10 वर्ष पूर्ण माता के विग्रह स्थापना के लिए हवन और अनुष्ठान किये जा रहे थे। इस मंदिर में रहकर पुरी के पूर्व शंकराचार्य निरंजन देव तीर्थ महाराज ने शिक्षा ग्रहण की थी। स्वामी करपात्री महाराज और पुरी के वर्तमान शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती यहां प्रवास कर चुके हैं।
_______________________________________
आगरा, 13 मई। यहां ताज का दीदार करने आए पर्यटकों का तीन माह पहले गायब हुआ तीन लाख की ज्वैलरी और नकदी से भरा बैग पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी नीयत इस बैग पर बिगड़ गई थी।
मामला पिछली सात फरवरी का है। महाराष्ट्र के पुणे सिटी से पर्यटक किन्नर शुभम जितेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ ताजमहल देखने आये थे। ये लोग बालूगंज में होटल मानस में रुके हुए थे। होटल से ताजमहल जाने के लिये एक काले-सफेद रंग की इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा में बैठकर आरके स्टूडियो ताजमहल पश्चिमी गेट तक आए। इसी दौरान इनका बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था। इस बैग में 15 हजार रुपये की नगदी और 3.5 लाख रुपये के सोने के जेवरात व अन्य सामान था।
पर्यटकों ने ऑटो रिक्शा में छूटे हुए बैग की सूचना पर्यटन पुलिस को दी। पर्यटन पुलिस बैग को तलाश किया गया, परन्तु नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर ऑटो तो दिखाई दिया, लेकिन उसका नम्बर स्पष्ट नहीं हो सका। पर्यटक बिना कोई कानूनी कार्रवाई के वापस ये कहकर चले गए कि हमारा बैग मिल जाए तो सूचना कर देना। पर्यटकों के छूटे हुए बैग की पर्यटन पुलिस द्वारा तलाश जारी रखी गई।
इस दौरान पर्यटन पुलिस को बीते दिन ये ऑटो दिखाई दिया, जिसका पीछे करके शक के आधार पर थाना लाया गया। ऑटो के चालक से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम समीर पुत्र कमरूद्दीन निवासी टीला बालूगंज थाना रकाबगंज बताया। उसने बताया कि बैग मेरे घर पर रखा है। बैग को थाने पर लाकर पर्यटक को बैग में रखे हुये सामान की फोटो भेजी गई। पर्यटकों द्वारा छूटे हुये बैग में रखे सामान को पहचान कर यह प्रमाणित किया कि यह सामान उनका ही है। जिसके बाद ये पर्यटक सोमवार को आगरा पहुंचे। छूटे हुए बैग को पहचान कर उसमें रखे हुये सामान की पहचान की और इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चालक को भी पहचान लिया। पर्यटकों ने कहा कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। महाराष्ट्र से हम बार बार नहीं आ सकते हैं। काफी किराया लगता है। बैग में रखे सभी सामान को प्राप्त कर पर्यटकों द्वारा पर्यटन पुलिस की प्रशंसा कर आभार प्रकट किया गया। इसके बाद वे अपना सामान लेकर रवाना हो गए।
_______________________________________
आगरा, 13 मई। यमुना नदी की शीघ्र नदी सफाई के लिए नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने सोमवार को यमुना आरती स्थल पर जन जागृति कार्यक्रम किया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को 20 दिन से भी अधिक समय हो गया है और यमुना नदी की सफाई के सम्बन्ध में प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई कार्यवाही प्रारम्भ नहीं हुई है। इस संबंध में चैंबर प्रशासन से भी वार्ता करेगा।
कार्यक्रम में अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज गुप्ता, के सी जैन, योगेश जिंदल, अमित जैन, नितेश अग्रवाल, राकेश चौहान, संजय गुप्ता, बृज खंडेलवाल, मयंक मित्तल, राज कुमार भगत, अनुज विकल, अतुल गर्ग, मुरारी लाल, अमित जैन, मनोज अग्रवाल, अपूर्व मित्तल, सौरभ अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
_______________________________________

गुरुवर संगीत समारोह 18 मई को
आगरा, 13 मई। भारतीय संगीतालय संस्थान के संस्थापक गोपाल लक्ष्मण गुणे, संगीत शिरोमणि पं. पुरुषोत्तम माधव पालखे, संगीताचार्य पं. सीताराम व्यवहारे को समर्पित "गुरुवर संगीत समारोह " डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जे पी सभागार में 18 मई को आयोजित किया जाएगा।
शाम 5 बजे से होने वाले आयोजन की अध्यक्षता डॉ हेमेंद्र विक्रम सिंह वरिष्ठ होम्यो पेथ चिकित्सक एवम मुख्य अतिथि डॉ बीना शर्मा पूर्व निदेशक केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा होंगी। समारोह में पं. प्रभात कुमार ,पं. सुभाष कांतिदास ,पं. अभिषेक मिश्रा,श्री रविन्द्र सिंह ,श्री हरिओम माहौर ,पं. टी. रविन्द्र ,डॉ. राहुल निवेरिया ,कु. किंजल शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।
_______________________________________
आगरा, 13 मई। सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विशेष समर कैंप का आयोजन 13 से 21 मई तक किया जा रहा है। उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य सन्नी कुट्टूर के द्वारा किया गया। समर कैंप के संचालन में विभिन्न शिक्षक, ट्रेनर्स, सहायक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। लगभग 700 विद्यार्थी इस कैंप में भाग ले रहे हैं। कैंप में योगाभ्यास , नृत्य , संगीत, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, कराते, बैडमिंटन, स्केटिंग, जुंबा इत्यादि सिखाया जा रहा है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments