Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा 12 मई। मदर्स डे के उपलक्ष्य में रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने रविवार को यमुना नदी की सेहत के लिए प्रार्थना की, जल दान, दुग्ध दान कर पूजा आरती की।
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि विडंबना है सूखी और प्यासी नदी को आज हम लोग जल दान करके पुनर्जीवित करने का गिलहरी प्रयास कर रहे हैं, "मौज प्यासी है अपने ही दरिया में," किसी नेता या दल ने यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए कोई भी गंभीर कोशिश नहीं की है।
यमुना मैय्या की विशेष आरती गोस्वामी नंदन श्रोत्रीय ने कराई। कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, आनंद राय, नरेश पारस, डा हरेंद्र गुप्ता, डा देवाशीष भट्टाचार्य, चतुर्भुज तिवारी, राज कुमार माहेश्वरी, विशाल झा, ज्योति खंडेलवाल, निधि पाठक, देवेंद्र कुमार, दीपक राजपूत, पद्मिनी अय्यर, जगन प्रसाद तेहेरिया, डा चंद्रकांत त्रिपाठी, रंजन शर्मा, शाहतोश गौतम आदि ने भाग लिया।
________________________________________
आगरा, 12 मई। थाना फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर एक किशोर ने रील बनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान के आवास पर एक किशोर रहता है। उसने प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर एक 20 सेकंड का वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसे देखकर कई लोगों ने प्रशासन को एक्स पर ट्वीट किया कि एक प्राइवेट व्यक्ति कैसे प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर रील बना रहा है। प्रभारी निरीक्षक राकेश चौहान ने बताया कि किशोर उनके आवास पर रहता है। साफ-सफाई का काम करता है। सुबह कार्यालय में सफाई करने गया था। तभी कुर्सी पर बैठकर गलती से फोटो खींच लिया, जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
________________________________________
आगरा, 12 मई। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की सदबुद्धि के लिए रविवार को पंचकुइयां स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर हवन किया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि प्रत्याशी होतम सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा में जूता फेंकने वाले और मार्ग में कार पर स्याही फेंकने वालों के हाथ काटने पर ग्यारह लाख रुपये देने का ऐलान किया है। हिंदू महासभा इसी ऐलान के खिलाफ प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है।
हिंदूवादी नेता संजय जाट कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा काम नहीं होने हिंदू महासभा जिलाधिकारी निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कर ज्ञापन देगी। हवन करने वालों में मनीष शर्मा, संजय जाट, गोपाल चाहर, मीणा दिवाकर, बृजेश भदोरिया सौरभ शर्मा, विशाल कुमार, बबलू वर्मा, बाबू भाई, विपिन राठौर, भारत भाई, बृजमोहन निगम आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 12 मई। थाना एत्माददौला के नगला देवजीत, कछपुरा में एक युवक को अपने पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम करना भारी पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को बेरहमी से पीटा। घायल अवस्था में युवक इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
नगला देवजीत, कछपुरा के युवक अयान पुत्र समीउद्दीन ने बताया कि सामने रहने वाली युवती से उसके प्रेम संबंध थे। युवती भी उसे प्रेम करती थी लेकिन लड़की की मां को भनक लग गई। जिससे लड़की पक्ष के लोगों ने उससे रंजिश मान ली। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के गेट पर खड़ा था तभी प्रेमिका की मां ने उसे प्यार से बुलाया और मैं चला गया। जैसे ही मैं प्रेमिका की मां के पास पहुंचा उसने 5-6 लड़के बुलाकर उसकी पिटाई करा दी। उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद सभी लोग फरार हो गए। पीड़ित की मां बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
पीड़ित युवक ने बताया कि तीन महीने पहले लड़की की मां को प्रेम संबंधों के बारे में पता चला था तो काफी विवाद हुआ था। उस समय भी इन लोगों ने मारपीट की थी तब माफी मांग कर मैंने सारे रिश्ते युवती से खत्म कर दिए थे लेकिन वह लोग अभी भी मुझ से रंजिश रखते हैं। अकेला देखकर लड़की पक्ष के लोग उसकी पिटाई कर देते हैं।
________________________________________
आगरा, 12 मई। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में सनकी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी की कनपटी के पास ऐसा प्रहार किया कि उसकी चीख भी नहीं निकली, और उसकी वहीं मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घर की दीवार फांदकर फरार हो गया।
रविवार सुबह जब बेटी जागी तो मां को चारपाई पर लहूलुहान देखकर उसकी चीख निकल गई। घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए महिला का शव भेज दिया। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।
फतेहाबाद के अपराध पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम पाल ने बताया कि शनिवार शाम श्रीभगवान का पत्नी मुन्नी (52) से किसी बात विवाद हो गया था। श्रीभगवान और मुन्नी के चार बेटे और एक बेटी है। शनिवार शाम श्रीभगवान और मुन्नी की लड़ाई शांत हो गई तो रात में मुन्नी देवी आंगन में चारपाई बिछा कर सो गई। बच्चे भी पास में सो रहे थे। देर रात एक बजे के बाद श्रीभगवान ने कुल्हाड़ी से चारपाई पर सो रही मुन्नी देवी पर प्रहार किए। इसके बाद वह दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments