Agra News: खबरें आगरा की.......

अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं ब्राह्मण 
आगरा, 11 मई। वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी ने ब्राह्मणों से अपने बच्चों को बचपन से ही संस्कारवान बनाने का आह्वान किया है। वे ब्राह्मण चेतना संघ द्वारा परशुराम अवतरण दिवस पर बसंत गार्डन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी गुरुओं से अधिक माता-पिता की होती है। कितने भी अच्छे स्कूल में बच्चों को पढ़ा लीजिए, यदि घर में संस्कार देने का माहौल नहीं है तो उसका असर बच्चे पर दिखाई देगा ही। उन्होंने कहा कि  ब्राह्मणों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें समाज में श्रेष्ठ उनके विद्वान होने और मर्यादित आचरण करने को लेकर ही माना गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अध्यक्षता अरुण सारस्वत ने की। सचिव प्रमेश शर्मा संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संरक्षक प्रदीप शर्मा व डॉ अरुणा भार्गव द्वारा परशुराम की महिमा का गुणगान किया।
कोषाध्यक्ष शशांक भार्गव व सीए जितेन्द्र भार्गव ने भी संस्था के बारे में जानकारी दी। उपाध्यक्ष मनोज शर्मा व सह सचिव अमोल शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मंदिर में 101 दीपक जला कर परशुराम जी का जन्मोत्सव रहा। संचालन दीप्ति भार्गव ने किया। संतोष शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान अनिल शर्मा, निखिल, संचित, धीरेन्द्र उपाध्याय, सत्यदेव दुबे, चैतन्य शर्मा, डॉ विवेक भार्गव
भी उपस्थित रहे।
__________________________________________
ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं की मांग उठाई
आगरा, 11 मई। प्रयागराज आगरा-झांसी मंडल रेलवे की क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज अग्रवाल ने रेलवे अधिकारियों को भेजे पत्र में आगरा में ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं की ओर ध्यान दिलाया है।
पत्र में कहा गया है कि 22436 वन्दे भारत नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन इसका ठहराव नई से दिल्ली से सीधे कानपुर पर है और कानपुर के बाद प्रयागराज और बनारस है, यदि इस ट्रेन का ठहराव टूंडला स्टेशन पर कर दिया जाये तो इससे आगरा फिरोजाबाद, टूण्डला, जलेसर, हाथरस, मथुरा, आस पास की जनता को लाभ मिलेगा।
पत्र में यात्रियों के लिये छोटे स्टेशनों पर पानी और पंखों की सुविधा बढ़ाने की भी मांग की गई है। साथ ही आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के दरेसी नम्बर दो गेट पर प्रकाश व्यवस्था की मांग करते हुए कहा गया है और यहां अंधेरा रहता है जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
__________________________________________
स्वर संगम कला केंद्र ने मनाया वार्षिक समारोह
आगरा, 11 मई। स्वर संगम कला केंद्र का 38 वां वार्षिक समारोह मनाया। शुभारंभ मुख्य अतिथि नोएडा के नाट्य कर्मी तरुण कुमार घोष एवं स्वर संगम कला केंद्र की निदेशक विजयलक्ष्मी शर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। अनन्या ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। 
रिद्धि, त्रियश्का, अवनी, जाश्वी, धान्वी, प्रतीक्षा, आध्या, निविध्या, सृष्टि, नित्या, ईशी, गोपू, यशी, खुशी, नन्दनी ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। पूजा और मोनिका ने गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर संयोजन सहयोग प्रमिला शर्मा ने दिया। संचालन सुशील सरित ने किया।
__________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments