Agra News -3: खबरें आगरा की -3......

महापौर ने बिचपुरी एसटीपी का पंप बंद मिलने पर लगाई फटकार
आगरा, 09 मई। बिचपुरी स्थित 36 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का गुरुवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने नगर निगम के अधिकारियों के संग निरीक्षण किया। एसटीपी चालू न मिलने पर महापौर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द एसटीपी को चालू करने के निर्देश दिए।
बीते कई दिनों से एसटीपी बंद पड़ा हुआ था, क्षेत्रवासियो को कोई परेशानी न हो इसके लिए महापौर ने दस दिन पहले महाप्रबंधक जलकल और वबाग की टीम को स्थलीय निरीक्षण कर एसटीपी को चालू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी जब एसटीपी शुरू नहीं हुआ तो महापौर ने गुरूवार को खुद स्थलीय निरीक्षण किया और एसटीपी बंद पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। महापौर ने कहा कि यह 36 एमएलडी की क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है, इससे मारुति एस्टेट, जगदीशपुरा, लोहामंडी, आवास विकास कॉलोनी, कलाकुज, श्यामनगर, शास्त्रीपुरम सहित कई क्षेत्र प्रभावित होते हैं। महापौर ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। 
______________________________________
अंधेरा होते ही अस्पतालों का रंग हुआ लाल
आगरा, 09 मई। शहर में गुरुवार की शाम को अंधेरा होने के साथ ही अस्पतालों का रंग लाल हो गया। अस्पतालों में लाल रंग की लाइट ही जलीं। यह देखकर कई लोग चौंक भी गए। इस लाल रंग के पीछे कारण था विश्व थैलेसिमिया दिवस। 
थैलेसिमिया एक आनुवांशिक बीमारी है जिसमें शरीर में रक्त का निर्माण आंशिक अथवा पूर्ण रूप से बनना बंद हो जाता है। इसलिए इन मरीजों को बार-बार रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। विश्व थैलेसिमिया दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए ही शाम होने के बाद अस्पतालों की लाइट्स लाल हो गईं।
इसी को ध्यान में रखते हुए आईएपी आगरा के सदस्यों ने समर्पण ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। सचिव डॉ योगेश दीक्षित, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ अरुण जैन एवं डॉ स्वाति द्विवेदी ने रक्त दान किया। सुबह सेंट्रल पार्क आवास विकास कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को थैलेसिमिया के बारे में जानकारी दी और लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रोत्साहित किया।
______________________________________
लिवइन में रह रही महिला पर साथी ने ही किया जानलेवा हमला
आगरा, 09 मई। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में लिवइन रिलेशनशिप में रह रही महिला पर उसके साथी ने ही हॉकी से जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ घायल अवस्था में उसे इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार और मेडिकल भी किया। पुलिस ने आरोपी हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके का है। यह पर एक महिला एक युवक के साथ लगभग आठ साल से लिव इन में रह रही है। पीड़िता में बताया कि उसका पति उसे छोड़कर चला गया। इस बीच वो इस युवक के संपर्क में आई और दोनों साथ रहने लगे। पीड़िता ने बताया कि वो घरों में काम करती है और युवक एक ढाबे पर काम करता है। उसने बताया कि आरोपी युवक सुबह शराब के नशे में आया और हॉकी से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले का कारण पूछने पर बताया कि युवक ने शराब व जुए के नशे में कर्ज कर लिया है और उससे रूपयों की डिमांड कर रहा है। मना करने पर जान लेने पर उतारू हो गया है। 
______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments